Move to Jagran APP

टिकारी विस क्षेत्र में 10 स्थानों पर बनाए गए चेक पोस्ट

औरंगाबाद लोकसभा के लिए गुरुवार को टिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शातिपूर्वक चुन।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 02:46 AM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 06:26 AM (IST)
टिकारी विस क्षेत्र में 10 स्थानों पर बनाए गए चेक पोस्ट
टिकारी विस क्षेत्र में 10 स्थानों पर बनाए गए चेक पोस्ट

गया। औरंगाबाद लोकसभा के लिए गुरुवार को टिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शातिपूर्वक चुनाव के लिए बूथों पर बीएमपी और एसएसबी के जवान तैनात रहेंगे। टिकारी विस क्षेत्र की सीमा से लगने वाले क्षेत्र की सीमा सील कर दी गई है। 10 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है। बूथों की निगरानी के लिए सेक्टर, जोनल के साथ पेट्रोलिंग पार्टी भ्रमणशील रहेंगे। निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 3473 लोगों के विरुद्ध धारा 107, 1950 लोगों के विरुद्ध धारा 116 के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि 1523 लोगों के विरूद्ध वारंट निर्गत किया जा चुका है।

loksabha election banner

--

इन बूथों की होगी वीडियोग्राफी

मतदान केंद्र संख्या 61 कन्या उवि कोंच, 63 गांधी उवि कोंच, 188 मदरसा इशादुल, अंदर किला, 191 कन्या उवि, रिकाबगंज, 195 ठाकुर मुनेश्वर उवि, टिकारी और 197 नगरपालिका मवि टिकारी पर बेवकास्टिंग और बूथ संख्या 246 एवं 247 प्रावि गुलरियाचक के बाया एवं दाया भाग पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

--

दिव्याग मतदाता के लिए

व्हील चेयर की व्यवस्था

कोंच प्रखंड में कोंच के मतदान केन्द्र संख्या 64 गाधी उवि और संख्या 66 मवि कोंच में दिव्याग मतदाताओं के लिए टिकारी में केंद्र संख्या 251 मवि खैरा, 218 मवि अलीपुर, 241 मवि नारायण बिगहा, 245 सामुदायिक विकास भवन जमुआरा भूईटोली, 216 मवि उर विशुनपुर, 299 प्रावि जयनंदन बिगहा, 246 प्रावि गुलरियाचक एवं 337 मवि टेपा मतदान केन्द्र पर दिव्याग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। उक्त सभी मतदान केन्द्रों पर कुल 275 दिव्याग मतदाता का नाम सूची में दर्ज है।

--

--

160 ट्रैक्टरों का होगा उपयोग

गुरुवार को पहले चरण के चुनाव के तहत 11 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए टिकारी विधानसभा क्षेत्र में टै्रक्टर व छोटी-बड़ी करीब चार सौ वाहनों का उपयोग किया गया है। इनमें सर्वाधिक 160 ट्रैक्टरों की संख्या है।

--

शातिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए टिकारी विधानसभा के कुल 351 मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सभी बूथों पर बीएमपी और एसएसबी के जवान व पुलिस बल तैनात रहेंगे। जिसमें कुछ पुलिस बल भी हैं।

मनोज कुमार, एसडीओ, टिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.