Move to Jagran APP

रोहतास: बारिश ने तोड़ा पिछले आठ वर्षो का रिकॉर्ड, अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश के आसार

कृषि विज्ञान केंद्र के रिकॉर्ड के अनुसार जून में अब तक 400 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है जबकि अभी माह में 10 दिन शेष है। सिर्फ 17 जून को एक दिन में ही 190 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 23 जून तक अच्‍छी बारिश के आसार हैं

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sun, 20 Jun 2021 07:13 AM (IST)Updated: Sun, 20 Jun 2021 07:17 AM (IST)
रोहतास: बारिश ने तोड़ा पिछले आठ वर्षो का रिकॉर्ड, अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश के आसार
जेठ में जमकर बरसे मेघ, सांकेतिक तस्‍वीर ।

बिक्रमगंज (रोहतास), संवाद सहयोगी। गत आठ वर्षों के दौरान इस बार जेठ मे जमकर मेघ बरसे। जून माह में अच्छी बारिश को किसान खरीफ की फसल विशेषकर धान की खेती के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं। पर्याप्त पानी होने से किसान युद्धस्तर पर खेती की तैयारी में जुट गए हैं। आने वाले तीन-चार दिनों तक लगातार ऐसे ही बारिश होने की संभावना जताई गई है। अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश गांवों में जहां धान का बिचड़ा डालने का काम चल रहा है, वहीं कुछ किसानों ने पूर्व में ही बिचड़ा डाल दिया है।

prime article banner

23 जून  तक ऐसा रहेगा मौसम

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व वरीय वैज्ञानिक डॉ आरके जलज ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में इस बार जून माह में सबसे अधिक बारिश हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार जून माह में अब तक 400 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि अभी इस माह में 10 दिन शेष है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार सिर्फ 17 जून को एक दिन में ही 190 एमएम बारिश दर्ज की गई है। गौरतलब है कि सबसे कम बारिश 2019 में हुई थी। 2020 में भी रिकॉर्ड 227 मिमी बारिश हुई थी। डॉ जलज ने बताया कि अगले 23 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की और मध्यम बारिश भी होगी। न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 60 फीसद व अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 85 फीसद होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड व अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने की संभावना है।

किसानों ने भी अपने अनुभव के आधार पर बताया कि करीब आठ वर्षों बाद जेठ में गजब का मेघ बरसे हैं। रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र में बारिश खेती के लिए शुभ है। वहीं भू-जल स्तर भी इस बारिश से ऊपर आ गया है। इससे गांवों में पेयजल की समस्या भी हद तक दूर हुई है।

जून में बारिश का गत आठ वर्षों का आंकड़ा :

वर्ष                            बारिश

2014                        38 एमएम

 2015                     180.2 एमएम

2016                       85.2 एमएम

2017                     40.8 एमएम

2018                        98.4 एमएम

2019                      30.4 एमएम

2020                       227 एमएम

2021                      252.3 एमएम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.