एमएलसी चुनाव को लेकर नवादा में राजनीतिक गतिविधियां तेज, राजद के उम्मीदवार को लेकर संशय

स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे से रिक्त सीट को भरने की कवायद अबत तेज हो गई है।इसको लेकर मतदाता सूची तैयार करने का काम भी शुरू हो चुका है।पिछले तीन चुनावों से जीतते रहे हैं सलमान रागीव फिर जदयू से प्रत्याशी होंगे।