रोहतास में जन औषधि केंद्र की सस्ती दवाओं से बड़ी बचत कर रहे लोग, निजी में इलाज कराने वाले भी ले रहे फायदा
350 ऐसे नियमित ग्राहक हैं जो अन्य शहरों में इलाज कराते हैं लेकिन दवा के लिए इस केंद्र पर पहुंचते हैं। अनुमंडल अस्पताल के साथ-साथ बाहरी चिकित्सकों के तकरीबन 60 से 70 रोगी दवा लेने पहुंचते हैं। इस केंद्र पर 500 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। जानिए पूरी बात।

संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन : रोहतास। महंगी दवाओं के भार से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सस्ते मूल्य पर गुणवत्ता वाले जेनेरिक दवाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि योजना शुरु की गई। इसके तहत 18 सितंबर 2021 को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला गया।
कई प्रकार के रोगी पहुंचते हैं जन औषधि केंद्र
महंगे ब्रांडेड दवाओं के विकल्प में समान गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयों को कम कीमत पर लेने के लिए शहर के पटना, दिल्ली, वाराणसी में इलाज करा रहे रोगी भी इस केंद्र पर पहुंचते हैं। 350 ऐसे नियमित ग्राहक हैं, जो अन्य शहरों में इलाज कराते हैं, लेकिन दवा लेने के लिए इस केंद्र पर पहुंचते हैं। अनुमंडल अस्पताल के साथ-साथ बाहरी चिकित्सकों द्वारा लिखी पर्ची लेकर प्रत्येक दिन तकरीबन 60 से 70 रोगी दवा लेने पहुंचते हैं। इस केंद्र पर 500 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। केंद्र पर फार्मासिस्ट के सर्टिफिकेट तो टंगे हैं, पर वे नियमित बैठते नहीं हैं। पूछने पर दुकानदार कहते हैं कि फार्मासिस्ट किसी कार्यवश बाहर गए हैं।
क्या कहते है नियमित दवा ग्राहक
मुझे डिप्रेशन व शुगर की शिकायत है। खुद एमआर के रूप में 15 वर्षो तक कार्य कर चुका हूं। दवा के लिए पहले 1200 रुपये महीना खर्च करना पड़ता था। आज वो दवा मात्र 150 रुपये में इस केंद्र पर उपलब्ध होती है।
अरुण कुमार प्रसाद, बारह पत्थर
मुझे वहम की बीमारी है। बीएचयू वाराणसी से इलाज चलता है। दवा पर तीन हजार रुपये प्रति माह खर्च होते थे। आज मात्र 500 रुपये में वही दवा यहां मिल जाती है और बेहतर असर भी करती है।
सुधा देवी, डेहरी बाजार
हृदय रोग की शिकायत है। मेदांता अस्पताल दिल्ली में आपरेशन कराया हूं। पहले प्रत्येक माह 4600 रुपये की दवा पर खर्च करनी पड़ती थी। वह भी यहां नही मिलती थी। इसके लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। अब इस केंद्र से मात्र 1100 रुपये में सारी दवा उपलब्ध हो जाती है। जो दवा उपलब्ध नहीं होती, उसे कहने पर मंगवा देते हैं।
दिलीप कश्यप, वार्ड संख्या 31 त्रिगुन डेहरी
कहते हैं जन औषधि केंद्र संचालक
इस केंद्र पर 500 प्रकार की दवाएं हैं। इसकी सूची अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों के पास भी है। मार्जिन कम है, पर बिक्री अच्छी है। साढ़े तीन सौ नियमित ग्राहक हैं।
दीपक तिवारी, संचालक
दवाओं की तुलनात्मक कीमत
दवा औषधि केंद्र अन्य दुकान
पारासिटामोल - 9. 41 रुपये - 15 रुपये एमोक्सिसि-क्लेवेनिक 625 - 51 रुपये 199 रुपये
ग्लिनप्रिक्स 15 टैबलेट- 24 रुपये 150 रुपये
लुलिकोन जेल 22 रुपये 150 रुपये
पेंटोप्राजोल - 22 रुपये 125 रुपये
कफ सिरप 20 रुपये 100 रुपये
सेनेट्री पैड 10 पीस 10 रुपये 100 रुपये
शुगर जांच मशीन- 525 रुपये 1200 रुपये

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।