Move to Jagran APP

पैक्स चुनाव के लिए बनाए गए चार सेक्टर पदाधिकारी

गया। प्रखंड के तेरह पंचायतों में चौथे चरण में पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 01:50 AM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 01:50 AM (IST)
पैक्स चुनाव के लिए बनाए गए चार सेक्टर पदाधिकारी
पैक्स चुनाव के लिए बनाए गए चार सेक्टर पदाधिकारी

गया। प्रखंड के तेरह पंचायतों में चौथे चरण में पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ की सियासत तेज हो गई है। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही अपने पंचायत पैक्स सूची में नाम देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। प्रखंड के कुल 12023 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

loksabha election banner

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। प्रखंड के तेरह पंचायत को चार सेक्टर में बाटा गया है जहा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को शाति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर तत्पर रहेंगे। एक नजर में पैक्स चुनाव 2019

पैक्स का नाम कुल मतदाता 2014 के पूर्व नए मतदाता

मतदाता

बिंदा 0778 0670 108

सरवा 1059 0668 391

बजरकर 0836 0736 093

बीबी पेसरा 0836 0585 251

पतलुका 1189 1043 146

झाझ 0807 0552 255

दिवनीया 1181 0720 461

रोही 1128 1002 126

बारा 1132 1029 103

काहुदाग 1167 1119 048

बुमेर 0971 0887 084

जयगीर 0729 0650 079

भलुआ 0217 0177 040

----------- ---------- ----------

कुल 12023 9838 2185 सेक्टर पदाधिकारी व पंचायत एक नजर में

सेक्टर पदाधिकारी पदनाम पंचायत

रंजीत राज कृषि समन्चयक बिंदा,सरवा,बजरकर,बीबी पेसरा

रजनीकात कृषि समन्वयक बुमेर,जयगीर,भलुआ

कक्कु पीटीए मनरेगा पतलुका,झाझ दिवनीया

ब्रजेष कुमार पीटीए मनरेगा रोही,बारा,काहुदाग चौथा चरण चुनाव कार्यक्रम

नामंाकन तिथि 2 से 4 दिसबंर

समीक्षा तिथि 5 से 6 दिसबंर

नाम वापसी की तिथि 8 दिसबंर

मतदान की तिथि 15 दिसबंर

मतगणना 16 दिसबंर अध्यक्ष व सदस्यों का आरक्षण

अध्यक्ष आनारक्षित : - महिला या पुरूष

सामान्य सदस्य : - महिला दो,अन्य तीन

पिछड़ा वर्ग सदस्य : - महिला एक,अन्य एक

अति पिछड़ा वर्ग सदस्य: - महिला एक,अन्य एक

अनुसूचित जाति सदस्य : - महिला एक, अन्य एक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.