Move to Jagran APP

76 पैक्सों में एक लाख 22 हजार 640 मतदाता आज डालेंगे वोट

जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पैक्स चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई। सोमवार को प्रथम चरण के मतदान शातिपूर्ण कराने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Dec 2019 08:33 PM (IST)Updated: Sun, 08 Dec 2019 08:39 PM (IST)
76 पैक्सों में एक लाख 22 हजार 640 मतदाता आज डालेंगे वोट
76 पैक्सों में एक लाख 22 हजार 640 मतदाता आज डालेंगे वोट

गया । जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पैक्स चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई। सोमवार को प्रथम चरण के मतदान शातिपूर्ण कराने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि मतदान भयमुक्त वातावरण में शातिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जाना है। कहीं कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाए। उन्होंने पीसीसीपी को ससमय मतदान पेटिका एवं मतपत्र मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मतदान भवन में रहकर शातिपूर्वक मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया।

loksabha election banner

वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी से कर्तव्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित थानों को पूरी सतर्कता बरतने को कहा। मतदान केंद्रों पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश वर्जित रहेगा।

------

प्रथम चरण

नगर, मानपुर, वजीरगंज, फतेहपुर एवं टनकुप्पा के 76 पैक्स के लिए 207 मतदान केंद्रों पर संपन्न कराया जाएगा। 85 भवनों में अवस्थित हैं। इनमें 122640 मतदाता हिस्सा लेंगे। मतदान सुबह सात से दोपहर बाद तीन बजे तक होगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया ने मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक के लिए अनुमंडल क्षेत्रातर्गत सभी मतदान केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। मौके पर उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सत्येंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

------

आज यहां चुनाव

टनकुप्पा : टनकुप्पा, ढिबर, चोवार, गजाधरपुर, आरोपुर, चोवार, बरसौना, बरसौना, उतलिबारा, भेटौरा, बहसपीपरा।

कुल मतदाता-13,825

मतदान केंद्र संख्या-24

अध्यक्ष उम्मीदवार-39

सदस्य उम्मीदवार-158

---

फतेहपुर

फतेहपुर, नीमी, मेयारी, मोरहे, सलैया, कला, धरहरा कला, नंगवा, बारा, नौडीहा, झुरांग, नौडीहा, सुल्तानपुर, दक्षिणी लोधवे, उतरी लोधवे, पहाड़पुर, जयपुर, डुमरीचट्टी, भारे, कठौतिया केवाल।

कुल मतदान केंद्र-47

कुल मतदाता-27643

अध्यक्ष उम्मीदवार-53

सदस्य उम्मीदवार-(मोरहे व मेयारी)-04

-----

नगर प्रखंड के 16 में से

15 पंचायतों में पड़ेंगे मत

अमराहा, कंडी, मदनबिगहा, बारा, चाकंद, कोरमा, खिरियावां, नैली, धनसिर, औरवां, चूरी, घूठिया, कुजाप, कुजापी एवं केशरू धरमपुर। रसलपुर (निर्विरोध)।

कुल मतदाता-30,000

मतदान केंद्रों की संख्या-36

अध्यक्ष उम्मीदवार-43

सदस्य उम्मीदवार-119

----------

मानपुर प्रखंड में 12

में से आठ पर चुनाव

पंचायत : भदेजा, उसरी, बारा गंधार, ननौक, शादीपुर, भोरे, सनौत, कईया।

निर्विरोध-लखनपुर, सोहैपुर, गेरे।

कोर के अभाव में नौंरगा में नहीं होगा चुनाव।

अध्यक्ष उम्मीदवार : 20

सदस्य उम्मीदवार : 09

मतदाता-11352

----

वजीरगंज

महुएत, करजरा, सकरदास नवादा, पतेड़ मंगरामा, सहिया, विशुनपुर, पुनावा, घुरियावां, दखिनगांव, अमेठी, बिच्छा, कुर्किहार, कारी, केनार पहाड़पुर, केनार फतेहपुर, तरवां एवं महुगाईन।

कुल पैक्स : 19

निर्विरोध : 02

अध्यक्ष उम्मीदवार : 56

सदस्य उम्मीदवार : 248

मतदान केंद्र : 59

कुल मतदाता : 37164


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.