Move to Jagran APP

मगध व शाहाबाद में चला मोदी का मैजिक

17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक मगध और शाहाबाद में जमकर चला। मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रवाद और विकास के एजेंडे को खुले मन से स्वीकारा। मगध और शाहाबाद की सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों ने परचम लहराया है। गया लोकसभा सीट पर जदयू के विजय मांझी औरंगाबाद में भाजपा के सुशील सिंह नवादा में लोजपा के चंदन सिंह सासाराम से भाजपा के छेदी पासवान और काराकाट से जदयू के महाबली सिंह ने जीत दर्ज की। लोकसभा चुनावी महादंगल में उतरे सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ सुबह-सुबह मतगणना केंद्र पर पहुंच गए। मतों की गिनती शुरू होते ही एनडीए के पक्ष में रुझान आने लगे तो सभी के चेहरे खिल गए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 10:44 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 10:44 PM (IST)
मगध व शाहाबाद में चला मोदी का मैजिक
मगध व शाहाबाद में चला मोदी का मैजिक

गया । 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक मगध और शाहाबाद में जमकर चला। मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रवाद और विकास के एजेंडे को खुले मन से स्वीकारा। मगध और शाहाबाद की सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों ने परचम लहराया है। गया लोकसभा सीट पर जदयू के विजय मांझी, औरंगाबाद में भाजपा के सुशील सिंह, नवादा में लोजपा के चंदन सिंह, सासाराम से भाजपा के छेदी पासवान और काराकाट से जदयू के महाबली सिंह ने जीत दर्ज की।

prime article banner

लोकसभा चुनावी महादंगल में उतरे सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ सुबह-सुबह मतगणना केंद्र पर पहुंच गए। मतों की गिनती शुरू होते ही एनडीए के पक्ष में रुझान आने लगे तो सभी के चेहरे खिल गए।

गया लोकसभा सीट पर मतों की गिनती 25 राउंड में पूरी हुई। जदयू के विजय कुमार मांझी को 467007 मत मिले, जबकि हम के जीतन राम मांझी ने 314581 मत हासिल किए। विजय मांझी ने 152426 मत से जीत हासिल की है। सबसे अहम बात है कि विजय कुमार मांझी लोगों के मत हासिल करने में निवर्तमान सांसद हरि मांझी के रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं।

वहीं, औरंगाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह ने 427721 मत हासिल करते हुए जीत की हैट्रिक बनाई। वहीं, हम प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद को 357169 मत मिले।

नवादा सीट पर पहली बार राजनीति में कदम रखे लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह

ने 490763 मत हासिल करते हुए जीत दर्ज की है। वहीं, राजद प्रत्याशी विभा देवी को 343510 मत मिले हैं। तीसरे स्थान पर रहे बसपा के विष्णुदेव यादव ने 11246 मत हासिल किए।

सासाराम संसदीय सीट पर भाजपा के छेदी पासवान ने जीत दर्ज की है। छेदी पासवान को कुल 494800 मत मिले हैं, जबकि मीरा कुमार को 329055 वोट मिले हैं। छेदी पासवान 165745 से जीत दर्ज की है। तीसरे स्थान पर रहे बसपा के मनोज कुमार ने 86406 मत हासिल किए।

काराकाट संसदीय सीट पर एनडीए के महाबली सिंह को 375855 मत मिले, जबकि महागठबंध के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को 289457 वोट मिले हैं। 86358 मत से महाबली सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं तीसरे स्थान पर रहे भाकपा माले के राजा राम सिंह ने 23652 मत हासिल किए।

-----------

गया, नवादा, औरंगाबाद, काराकाट और सासाराम चुनाव परिणाम

गया सीट

1. विजय कुमार मांझी - जदयू- 467007 वोट- जीते

2. जीतन राम मांझी - हम-314581 वोट- हारे

--------

नवादा

1. चंदन सिंह-लोजपा-490763-जीते

2. विभा देवी-राजद-343510-हारे

3. विष्णुदेव यादव-बसपा-11246- हारे

---

औरंगाबाद

1. सुशील सिंह-भाजपा-427721-जीते

2. उपेंद्र प्रसाद-हम-357169-हारे

3. नरेश यादव-बसपा-33772-हारे

-----

काराकाट

1. महाबली सिंह-जदयू- 375855-जीते

2. उपेंद्र कुशवाहा-रालोसपा-289457-हारे

3. राजा राम सिंह- भाकपा माले-23652-हारे

-------

सासाराम

1.छेदी पासवान-भाजपा-494800-जीते

2. मीरा कुमार-कांग्रेस-329055-हारे

3. मनोज कुमार-बसपा-86406-हारे

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.