Move to Jagran APP

KBC 2019: बिहार के जेल अधीक्षक अजीत बने इस सीजन के चौथे करोड़पति, गया में खुशी का माहौल

बिहार के गया में खुशी का माहौल है। पड़ोसी मिठाई खा रहे हैं और बांट भी रहे हैं। क्‍यों न बांटे उनका लाडला अजीत केबीसी में करोड़पति बन गया। जेल अधीक्षक अजीत ने यह परचम लहराया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 04:12 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 04:50 PM (IST)
KBC 2019: बिहार के जेल अधीक्षक अजीत बने इस सीजन के चौथे करोड़पति, गया में खुशी का माहौल
KBC 2019: बिहार के जेल अधीक्षक अजीत बने इस सीजन के चौथे करोड़पति, गया में खुशी का माहौल

पटना, जेएनएन। बिहार के गया में खुशी का माहौल है। पड़ोसी मिठाई खा रहे हैं और बांट भी रहे हैं। क्‍यों न बांटे उनका लाडला अजीत केबीसी में करोड़पति बन गया। केबीसी को हॉस्‍ट कर रहे अमिताभ बच्‍चन भी उनके मुरीद बन गए। खास बात कि गया के बेलागंज के रहनेवाले अजीत सात करोड़ के जैकपॉट वाले सवाल पर भी पहुंच गए थे, लेकिन रिस्‍क लेना मुनासिब नहीं समझे और क्विट कर गए। बिहार के लाडले की इस जीत से गया स्थित उनके पैतृक गांव बेलागंज के ग्रामीण काफी उत्‍साहित हैं और मिठाई बांट रहे हैं। उन्‍हें अपने लाडले पर काफी गर्व है। बता दें कि अजीत अभी जेल अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और हाजीपुर में विभागीय ट्रेनिंग ले रहे हैं।    

loksabha election banner

  

सबसे पहले बेटी को दी जानकारी

केबीसी के इस सीजन में चौथे करोड़पति बने अजीत की पत्नी ममता कुमारी हाउस वाइफ हैं। उन्‍हें दो बच्चे हैं। उन्‍होंने अपने करोड़पति बनने की जानकारी सबसे पहले अपनी बड़ी बेटी सुहानी को दी। खबर पाकर घर के साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। 

18 वर्षों के बाद मिली सफलता

खास बात कि अजीत को यह सफलता 18 वर्षों के बाद मिली। वे 2001 से केबीसी के फर्स्ट एडिशन से ही रजिस्ट्रेशन में भाग ले रहे हैं, लेकिन केबीसी के 11वें सीजन में उन्‍हें इसमें शामिल होने में सफलता मिली। उनके धैर्य और लगन को देख अमिताभ बच्‍चन भी उनके मुरीद हो गए। 

 

जीती रकम से घर व गाड़ी लेंगे अजीत

अमिताभ की धमकदार आवाज की आप एक करोड़ जीत गए, यह सुनकर अजीत को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने जीती हुई रकम को खर्च करने के बारे में भी बताया। कहा, वे इस पैसे घर और गाड़ी खरीदेंगे। साथ ही, पुस्‍तकालय का भी निर्माण करेंगे। इतना ही नहीं, रकम के कुछ भाग से कैदियों के लिए रोजगार के अवसर जुटाएंगे। दरअसल, अजीत खुद जेल अधीक्षक हैं और वे आए दिन कैदियों की हालत देखते हैं। जेल से रिहा होने के बाद कैदी बाहर में रोजगार के अभाव में भटक जाते हैं। ऐसे कैदियों के लिए वे रोजगार के साधन जुटाएंगे। 

हाजीपुर में ले रहे हैं ट्रेनिंग

वर्तमान में बिहार के हाजीपुर में ट्रेनिंग ले रहे अजीत ने लाइफ लाइन का सहारा लेते हुए 15 सवालों का सही-सही जवाब दिया। इतना ही नहीं, वे सात करोड़ के सवाल पर भी पहुंच गए। सात करोड़ का सवाल खेल से जु़ड़ा था। उनसे पूछा गया कि एक ही दिन दो अलग-अलग अंतराष्ट्रीय टी-20 में दो अर्द्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं। जवाब में नवरोज़ मंगल, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद शहज़ाद व शाकिब अल हसन के रूप में ऑप्‍शन दिए गए। कन्फ्यूजन के चलते उन्‍होंने खेल को छोड़ने में ही भलाई समझी।  खेल छोड़ने के बाद अमिताभ बच्‍चन ने जवाब देने को कहा तो उन्‍होंने नवरोज़ मंगल को चुना। हालांकि, यह जवाब गलत था। सही जवाब मोहम्मद शहज़ाद था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.