Move to Jagran APP

Gaya: उत्पाद विभाग सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार में शामिल शातिरों का भंडाफोड़, कई इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बरामद

Gaya Police Arrest Five In Malpractice In Excise Constable Exam मद्यनिषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार कराने वाले पांच शातिर बदमाशों का गया पुलिस ने भंडाफोड किया है। गिरफ्तार पांच शातिरों के पास से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक सामान ब्लूटूथ डिवाइस वॉकी-टॉकी सहित कई उपकरण मिले हैं।

By neeraj kumarEdited By: Prateek JainPublished: Mon, 15 May 2023 08:49 PM (IST)Updated: Mon, 15 May 2023 08:49 PM (IST)
Gaya: उत्पाद विभाग सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार में शामिल शातिरों का भंडाफोड़, कई इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बरामद
Gaya: उत्पाद विभाग सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार में शामिल शातिरों का भंडाफोड़, कई इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बरामद

गया, जागरण संवाददाता: मद्यनिषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार कराने वाले पांच शातिर बदमाशों का गया पुलिस ने भंडाफोड किया है। गिरफ्तार पांच शातिरों के पास से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, ब्लूटूथ डिवाइस वॉकी-टॉकी सहित कई उपकरण मिले हैं।

loksabha election banner

सभी शातिर गया, औरंगाबाद और अरवल जिले के रहने वाले हैं, जो रविवार को उत्पाद विभाग के सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार कराने के लिए आए थे। इसका खुलासा सोमवार को प्रेस वार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कि‍या है।

उन्होंने बताया कि सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के नगमतिया रोड बुलेट शोरूम के पास वाहन चेकिंग अचानक पुलिस को देखकर एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़के दुपहि‍या वाहन घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। तभी वहां मौजूद सशस्त्र जवानों ने तीन शातिरों को पकड़ लिया।

यहां से 22 वर्षीय अनुज कुमार एवं 24 वर्षीय अजय कुमार नववा बिगहा दोनों थाना परैया, 18 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार गांव परोरा थाना गुरारु जिला गया बताया, उसके बाद गहनता से पूछताछ की गई।

पूछताछ के क्रम में केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती बिहार पटना का प्रवेश पत्र जिस केंद्र जगजीवन कॉलेज गया से संबंधित हैं, इसी क्रम में एक कंपनी का काला हैंड सेट मैनपैक, एक लकड़ी के छोटा बक्सा एक ब्लूटूथ डिवाइस, वॉकी टॉकी, कनेक्टर सहित उपकरण मिला।

इन तीनों से पूछताछ में एक अन्य सहयोगी का नाम बताया। इलेक्ट्रानिक समान के बारे में पूछताछ की गई, तब बताया गया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में सचिन कुमार गांव हैदरगंज थाना करपी जिला अरवल का है, जो सिपाही भर्ती परीक्षा रुपया लेकर पास कराता है।

लक्ष्मी कांती चौधरी गांव चिरू थाना हसपुरा जिला औरंगाबाद एवं अन्य व्यक्ति‍ हैं। इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सभी सिपाही भर्ती में कदाचार कराने व पास कराने की बात स्वीकार किया है।

जगजीवन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सेटिंग

पूछताछ में पुलिस को बताया कि ब्लूटूथ डिवाइस एवं अन्य उपकरण से जगजीवन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र हल करने के क्रम में सभी शातिर पकड़े गए।

बताया गया कि अजय कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार परीक्षा केंद्र से एक सौ मीटर के दायरे में रहकर अन्य सहयोगियों से मोबाइल पर संपर्क कर परीक्षा में आए प्रश्नों के उत्‍तर लिखवाएं हैं। इन सभी के खिलाफ सिविल लाइन्स थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एसआईटी गठित कर अन्य शातिरों की तलाश में जुटी पुलिस

एसएसपी ने बताया कि परीक्षा में पकड़े गए शातिरों द्वारा कई और नाम बताए गए हैं। मुख्य सरगना की खोजबीन की जा रही है। इसे लेकर एसआईटी गठित की गई है।

गिरफ्तार शातिरों के पास से मेनपैक-06, ब्लूटूथ डिवाइस वॉकी टोकी कनेक्टर-06, हैंडसेंट मेनपैक चार्जर-14, मोबाइल सिम लगा हुआ-02, सिम लगा हुआ ब्लूटूथ डिवाइस-01 छोटा ब्लूटूथ बैटरी-05्र फर्जी सिम-02, इलेक्ट्रानिक डिवाइस सिम युक्त स्लॉट बना हुआ-05, एटीएम कार्ड-04, परीक्षार्थी का अंक प्रमाण पत्र, मोबाइल सिम लगा हुआ-03, एक दर्जन परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र एवं मोटरसाइकिल बीआर02एजी- 3861 बरामद की गई है।

जांच के बाद केंद्र को रद्द करने की होगी अनुशंसा

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शातिर, मिले सिपाही भर्ती का प्रवेश पत्रों की जांच की जा रही है। जांचोपरांत मामला सही पाया जाएगा तब उत्पाद विभाग की परीक्षा को रद करने की अनुशंसा की जाएगी। इधर, जिन पुलिस पदाधिकारी व जवानों शातिरों को पकड़ने में सराहनीय कार्य किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.