जागरण संवाददाता, गया: धनबाद रेल मंडल के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बाधित रेलमार्ग को परिचालन डाउन लाइन पर शुक्रवार को मालगाड़ी ट्रायल कर परिचालन किया गया। रेल सूत्रों के अनुसार,धनबाद-गया रेलखंड पर अप और डाउन लाइन में देर रात शुक्रवार रात 11 बजे परिचालन सामान्य हो गया है। अब सारी रद और डायवर्ट ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। बता दे कि गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त के 65 घंटे बाद अप लाइन पर तीनों राजधानी एक्सप्रेस गया जंक्शन से गुजरी है। परिचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
40 से ऊपर ट्रेनों का रूट बदलकर परिचालन
गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को भी तीन पैसेंजर ट्रेनों में गया जंक्शन से खुलने वाली गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन,धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस,आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन रद रही थी। वहीं,इस रेलखंड पर तीसरे दिन भी करीब 40 से ऊपर ट्रेनों के रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा था। लेकिन,शुक्रवार को ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन लिस्ट से अप में चलने वाली तीन राजधानी को रखा गया। ये तीनों राजधानी ट्रेनों में 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस,12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एवं 12313 सियालदह-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं।
राजधानी एक्स. रूट परिवर्तन लिस्ट से अलग
वहीं, इन तीनों ट्रेनों अपने पुराने रूट से गुजरने का नेट पर ट्रेन चलने की स्थिति मार्ग दिख कर रहा था। अपने समय से दो से चार मिनट ही लेट गया जंक्शन पर आने का समय दिख रहा था। इस बात को लेकर कई लोग कश्मकश में थे। इस संबंध में गया स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने राजधानी गुजरने से पहले बताया था कि गया होकर अप में गुजरने वाली तीनों राजधानी एक्सप्रेस को रूट परिवर्तन लिस्ट से अलग रखा गया है। इस कारण उम्मीद कर सकते है कि देर रात अपने निर्धारित रूट से ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है। अपने निर्धारित रूट से राजधानी चलने से रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही शनिवार की सुबह से उम्मीद है कि धीरे-धीरे अप-डाउन लाइन पूर्ण रूप से चालू कर दी जाएगी।