Gaya: अवैध खनन को लेकर छापेमारी करने पहुंची पुलिस की बालू माफिया से हुई झड़प, एक जवान घायल; तीन आरोपी गिरफ्तार

Gaya Crime गया में अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस और बालू तस्कर में झड़प हो गई। कार्रवाई से आक्रोशित बालू तस्‍करों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर जब्त जेसीबी मशीन को छुड़ाकर ले भागे जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गए।