Move to Jagran APP

Gaya News: गरीबों के मार्गदर्शक व समानता के पुजारी थे आंबेडकर, सभा में दी गई श्रद्धांजलि

संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को प्रखंड जदयू कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि व श्रद्धासुमन अर्पण के साथ हुआ।

By Prashant KumarEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 02:25 PM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 02:25 PM (IST)
Gaya News: गरीबों के मार्गदर्शक व समानता के पुजारी थे आंबेडकर, सभा में दी गई श्रद्धांजलि
आंबेडकर के तैल चित्र पर नमन करते डीएम अभिषेक सिंह। जागरण।

संवाद सहयोग, टिकारी (गया)। संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को प्रखंड जदयू कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व श्रद्धासुमन अर्पण के साथ हुआ। अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार ने डा. अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

loksabha election banner

संस, शेरघाटी : गोलाबाजार स्थित जदयू कार्यालय में बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। पूर्व मंत्री बिहार सरकार डा. विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहब गरीबों के मार्गदर्शक थे। वे समानता के पुजारी थे। कार्यक्रम में प्रो. अरविंद्र कुमार, दिलीप यादव, संजय गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद, लखन प्रसाद, फेकु दास, कुलेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

संसू, टनकुप्पा : प्रखंड के उतलीबारा मे सोमवार को शिक्षक आलोक कुमार के आवास पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर  महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। संसू, बेलागंज : जदयू प्रखंड कार्यालय में संविधान निर्माता डा. भीमराम आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार व प्रखंड उपाध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव एनके सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि प्रिंस हुए।

संसू, इमामगंज : भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डा. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस हनुमान नगर स्थित कमला निवास में मनाया गया। अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अजय दांगी ने की। कार्यक्रम में दीपक कुमार दांगी, अविनाश महतो, उमेश कुमार, धनंजय कुमार, प्रताप दास, पिंटू दांगी, छोटू, विक्रम, अमृता कुमारी आदि मौजूद थे।

संसू, परैया : डाकबंगला परिसर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जदयू नेता पुष्पेंदु पुष्प, राजेश शर्मा, बृजराज पांडे, बिरजू चंद्रवंशी, भरत शर्मा आदि ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। संसू, खिजरसराय : शिवाला तालाब के समीप सोमवार को डा. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जदयू ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में अतरी के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव , चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान जदयू नेता चन्द्रमणि प्रसाद एवं जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संसू, बांकेबाजार : जदयू के तत्वावधान में सोमवार को बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनय कुशवाहा ने की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.