गया: आटा चक्की संचालक की बेटी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में गाड़े झंंडे, बिहार में कॉमर्स की द्वितीय टॉपर बनी कोमल

BSEB Commerce Second Topper Komal Kumari शहर के पुरानी करीमगंज की कुम्हार गली निवासी कोमल कुमारी इंटरमीडिएट के कॉमर्स विषय में पूरे राज्य में सेकेंड टापर घोषित की गई हैं। उन्हें 474 अंक प्राप्त हुए हैं। कोमल शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज इंटरमीडिएट मे कॉमर्स विषय से परीक्षा दी थी।