गया: बेखौफ बदमाशों ने 15 दिनों में चार लोगों की हत्या कर सुला दी मौत की नींद, सुस्त पड़ी पुलिस

मानपुर में 15 दिनों में चार युवक की हत्या कर मौत की नींद सुला दी गई। पुलिस देखते रह गई। एक चौकी-पलंग की दुकान पर भी फायरिंग किया गया। लगातार घट रही घटना से मानपुर बाजार के लोग काफी सहमे हुए हैं।