'हवस का पुजारी' सुना है, 'हवस का मौलवी' क्यों नहीं हो सकता, बिहार में जमकर बरसे धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार की रात बिहार के बोधगया में अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातनी स्वयं अपने धर्म संतों व तीर्थस्थलों का मजाक उड़ाते हैं। किसी मुसलमान को अपने धर्म का मजाक उड़ाते नहीं देखा। वह आगे बोले कि मुसलमान अपने मौलवियों को अपमानित नहीं करते लेकिन हिंदू ऐसा करते हैं।
जागरण संवाददाता, गया। बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोमवार की रात बिहार के बोधगया में अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातनी स्वयं अपने धर्म, संतों व तीर्थस्थलों का मजाक उड़ाते हैं। किसी मुसलमान को अपने धर्म का मजाक उड़ाते नहीं देखा।
आगे बोले कि मुसलमान अपने मौलवियों को अपमानित नहीं करते, लेकिन हिंदू ऐसा करते हैं। वह किसी के विरोध में नहीं हैं लेकिन उन्होंने 'हवस का पुजारी' सुना है तो 'हवस का मौलवी' क्यों नहीं हो सकता।
उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की। बहुत ही प्रायोजित तरीके से हमारा ब्रेनवाश करने के लिए शब्दों को पहुंचाया जा रहा है और भरा जा रहा है इसलिए आज लोग श्राद्ध को भी हास्य समझते हैं। वह अपने 200 अनुयायियों को पिंडदान कराने के लिए बागेश्वर धाम से गया आए थे।