भभुआ: लगातार बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, तेलहन व दलहन फसलों को हो सकता नुकसान

आसमान में काले बादलों की गरज से किसानों का दिल दहल रहा है। उन्हें भय है कि कहीं ओला वृष्टि हुई तो फसल बर्बाद हो जाएगी। एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे से जनजीवन बेहाल है। बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया है।