Move to Jagran APP

Bihar Politics: सीपीएम नेता गणेश शंकर विद्यार्थी के श्राद्धकर्म में पहुंचे सीएम, कहा-आनेवाली पीढ़ी के लिए रहेंगे प्रेरणास्रोत

नवादा में माकपा नेता व पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी के श्राद्ध कर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे। मुख्‍यमंत्री ने शोक संदेश लिखकर दिवंगत पूर्व विधायक के प्रति सम्‍मान प्रकट किया।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 07:11 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 10:45 AM (IST)
Bihar Politics: सीपीएम नेता गणेश शंकर विद्यार्थी के श्राद्धकर्म में पहुंचे सीएम, कहा-आनेवाली पीढ़ी के लिए रहेंगे प्रेरणास्रोत
गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धासुमन अर्पित करते सीएम नीतीश कुमार। जागरण

जासं, नवादा। रजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित माकपा के पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी की श्राद्ध कर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को शामिल हुए। उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी व विधान पार्षद नीरज कुमार मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा को लेकर आइजी अमित कुमार लोढ़ा, डीएम यशपाल मीणा एसपी धूरत सयाली सावलाराम, डीडीसी वैभव चौधरी समेत अन्‍य वरीय अधिकारी मुस्‍तैद रहे। मौसम खराब होने की वजह से मुख्‍यमंत्री हेलीकॉप्‍टर की जगह सड़क मार्ग से यहां पहुंचे। दिवंगत पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। करीब आधा घंटा तक सीएम वहां रहे। दिवंगत पूर्व विधायक के स्‍वजनों से बात कर सांत्‍वना दी।

loksabha election banner

युवावस्‍था से ही प्रेरणास्रोत रहे विद्यार्थी जी

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक की मौत पर शोक संदेश लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी के बारे में युवावस्था से हीं वाकिफ रहे हैं। पूर्व विधायक की समाज में बहुत बड़ी प्रतिष्ठा रही है। वे हमारे प्रेरणास्रोत रहे हैं। वे किस तरह से जनकल्‍याण के लिए तत्‍पर रहते थे, इस संबंध में युवावस्‍था से ही सुनते रहे हैं। कई बार उनसे मिलने का अवसर मिला। उनके प्रति हमारे मन में हमेेशा सम्मान का भाव बना रहा है। उनकी मृत्यु की खबर मिलने पर मुझे काफी दुख हुआ। उनके प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।हमारे आने वाली पिढ़ी को भी पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जीवनी से सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।

सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के आदर्श थे पूर्व विधायक

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी शोकसंदेश में कहा है कि पूर्व विधायक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं के आदर्श एवं प्रेरणास्रोत थे। मेरा सौभाग्य था 1980 - 85 वाली विधानसभा में एक सदस्य के रूप में उनके साथ काम करने का मौका मिला था। उनका व्यक्तित्व ही सच्चाई एवं ईमानदारी का प्रतीक था। काश वे कुछ दिन और रह कर हमें रास्ता दिखातेेे।

अनुमंडलीय अस्‍पताल का नाम विद्यार्थी जी के नाम पर हो

वहीं पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम करने का निवेदन किया। इसपर मुख्यमंत्री ने आश्‍वासन दिया। सभी नेताओं ने पूर्व विधायक के शोक संतृप्त परिजनों को सांत्ववना दी। मुख्यमंत्री ने जदयू नेता अजय शंकर शरण सिंह एवं  आशीष शंकर शरण सिंह के साथ पूर्व विधायक के पुत्र रवि शंकर शरण सिंह, भानु शंकर सिंह एवं भास्कर शंकर सिंह के अलावा मुखाग्नि देने वाले पौत्र रिभु शंकर से भी बातचीत की। मौके पर जदयू नेता कौशल यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनीता यादव, कांग्रेस नेता राजीव कुमार बबलू, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन, जदयू नेता दीपक कुमार मुनना के साथ दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-माकपा नेता के नाम पर होगा रजौली अनुमंडलीय अस्पताल, नागरिकों के अनुरोध पत्र पर सीएम ने दिए संकेत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.