Move to Jagran APP

गया: बाराचट्टी के गोही के खेत मे अचानक गिरे तोप के गोले, ग्रामीण घर छोड़ स्कूल में भागे, अफ़रातफ़री के बीच दहशत में लोग, एक ज़ख़्मी

गया जिले के बाराचटटी थाना क्षेत्र के पहाड की तहलहटी मे बसे गोही गांव मे शनिवार की सुबह 8 बजे बहुत बडा हादसा होते-होते टल गया है। आर्मी अभ्यास का फायरिंग के दौरान तोप से छोड़ा गया गोला गांव के खेत मे तीन-तीन मिनट पर तीन गोला गिरा।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Published: Sun, 03 Jul 2022 07:25 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jul 2022 08:43 AM (IST)
गया: बाराचट्टी के गोही के खेत मे अचानक गिरे तोप के गोले, ग्रामीण घर छोड़ स्कूल में भागे, अफ़रातफ़री के बीच दहशत में लोग, एक ज़ख़्मी
प्रशिक्षण के दौरान की सांकेतिक तस्वीर, जागरण

 संवाद सूत्र, बाराचटटी: गया जिले के बाराचटटी थाना क्षेत्र के पहाडी की तहलहटी मे बसा गोही गांव मे शनिवार की सुबह 8 बजे बहुत बडा हादसा होते-होते टल गया है। आर्मी अभ्यास का फायरिंग के दौरान 117 एमके 20 का तोप से छोड़ा गया गोला गांव से दो किमी दक्षिण गोही पहाडी पर गिरता है। परंतु पहाड पर न जाकर गांव के खेत मे तीन-तीन मिनट पर तीन गोला गिरा। आचानक हो रहे गोले के बिस्फोट से ग्रामीण काफी दहशत मे हो गए। जो जैसे थे गांव को छोडकर खजुराईन स्कूल भागे। 

loksabha election banner

गांव का कल्याण कुमार भंडारी आहर के निकट गाय-भैंस चरा रहा था इसी दौरान कुछ दूरी पर गोला बिस्फोट होने के बाद चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से ग्रामीण काफी दहशत मे है और सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। बीते 12 वर्षो से अब तक खजुराईन, गोही,सेवई,जहजवा गांव के कई लोग इस गोले की चपेट मे आने के कारण मौत के गाल में समा गए हैं ।

इनके खेतों मे गिरा गोला

प्रकाश सिंह भोक्ता के घर के नजदीक खेत मे तीन गोला गिरा। जिसके बिस्फोट से बडे बडे गढे उभर गए है। ग्रामीण मिथलेश यादव कहते है कि जिस खेत में गोला गिरा वह प्रकाश का है जिसमे यह हल चलाने जा रहा था।

लगातार हुए विस्फोट महिला खेत मे बेहोश होकर गिरी

जिस खेत मे गोला विस्फोट हो रहा था ठीक उसी के बगल मे रौशन सिंह भोक्ता की पत्नी रेशमी देवी मूंग तोड़ रही थी। आचानक ताबड़तोड़ हुए विस्फोट से वह घबरा गई और खेत मे बेहोश होकर गिर गई। रौशन बताते है कि अपनी पत्नी को खेत से टांग कर हमलोग किसी तरह भागे। गांव मे अफरा-तफरी मच गया लोग गांव को छोडकर भाग गए। खजुराईन स्कूल पहंुचने पर घटना की सूचना ग्रामीणो ने मुखिया को दी। 

मुखिया ने फोन कर रुकवाई फ़ायरिंग 

बुमेर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुडडू यादव ने बताया कि गांव मे तबाडतोड गोला गिरने के बाद ग्रामीण काफी दहशत मे है। हमको जैसे ही इस बात की जानकारी मिली हमने आर्मी के नायक सुबेदार लक्ष्मण सिंह त्रिलोकापुर को इस बात की सूचना दिया तथा फायरिंग रोकने का आग्रह किया। ग्रामीणों को गांव मे रहने को कहा मुखिया ने बताया कि घायल कल्याण कुमार भोक्त को बाराचटटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर उपचार कराया जा रहा है।

हमनी के दूसरे जगह सरकार रखतईहल 

लीला देवी, शिवरानीया देवी कहती है कि जब गोलवा गीरलो तो चौकी के नीचे छप्पर लगलो की कुछो गिरीत हो। ऐसे हर साल होआ हो आज तो गंउवे साफ हलो लगलो की घरवे पर गोलवा गीरीत हो। कारीयो नींद न आवाहो तीन चार दिन पहले चार गो बैल मर गेलथू गोलवे से। सरकार हमनी के खेत बारी के पईसा देके कन्हु दुसरा जगह बसा देतइहल। 

त्रिलोकापुर से हो रहा फायरिंग 

अभ्यास गोही से 26 किमी दूर त्रिलोकापुर मैदान से आर्मी के जवान अभ्यास फायरिंग तोप से करते है। जिसका गोला गिरने का मुख्य सेंटर गोही पहाडी है। परंतु इधर दो दिनो से सेंटर से हटकर गोला गांव के तरफ आबादी वाले क्षेत्र मे गिर रहा है। मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि रांची मिलिट्री कैंप से आए आर्मी जवान फायरिंग अभ्यास कर रहे है। लगता है सेंटर मिलाने के दौरान कमी रहने के कारण ऐसा हो रहा है। थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने उक्त घटना की पुष्टी की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.