Move to Jagran APP

Bihar Panchayat Chunav 2021: पांचवें चरण में नवादा के पकरीबरावां में होगा मतदान, पंचायत चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

पकरीबरावां प्रखंड में पंचायत चुनाव पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को है इस दिन प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम और मतपेटियों में कैद होगी। अबकी चुनाव में 149550 मतदाता 502 पदों पर किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sat, 04 Sep 2021 03:04 PM (IST)Updated: Sat, 04 Sep 2021 03:04 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: पांचवें चरण में नवादा के पकरीबरावां में होगा मतदान, पंचायत चुनाव की बढ़ी सरगर्मी
पकरीबरांवा में 502 पदों पर होगा पंचायत चुनाव, सांकेति‍क तस्‍वीर।

पकरीबरावां (नवादा), राजेश प्रसाद। पकरीबरावां प्रखंड में पंचायत चुनाव पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को है। इस दिन प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम और मतपेटियों में कैद होगी। अबकी चुनाव में 149550 मतदाता 502 पदों पर किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अधिसूचना जारी होते ही जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और 223 वार्ड सदस्य पदों के लिए खड़ा होने वाले उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ गई है।

prime article banner

इस बार चुनाव में पुराने के साथ-साथ नए चेहरे भी दिखेंगे। प्रखंड से 16 मुखिया 16 सरपंच 22 पंचायत समिति सदस्य दो जिला परिषद सदस्य 223 वार्ड व 223 पंच सहित कुल 502 पदों पर चुनाव होना है प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बूथों का भौतिक सत्यापन का काम कर लिया है, प्रखंड कर्मी चुनाव की तैयारियों में लगे हैं पंचायत चुनाव के लिए 258 बूथ बनाया गया है। इसके लिए 189 भवनों का चयन किया गया है। इस बार सहायक बूथों की संख्या भी 35 होगी। 220 अतिसंवेदनशील 10 संवेदनशील एवं समान्य मतदान केंद्र 28 है इसमें महिला तथा पुरुष मतदान कर्मी रहेंगे शेष बूथों पर केवल पुरुष मतदान कर्मी रहेंगे। तो 33 सेक्टरों की संख्या होगी एवं 202 पीसीसीपी अपने कार्यों में डटे रहेंगे।

पकरीबरावां दक्षिणी पंचायत में ज्यादा तो कबला में सबसे कम वोटर

वार्ड एवं पंच के नाम निर्देशन शुल्क अनारक्षित कोटे के लिए 250 तथा अनारक्षित कोटा महिला सहित 125 रुपये,  मुखिया, सरपंच, पंसस अनारक्षित 1000 तथा आनरक्षित 500 रुपये, जिला परिषद अनारक्षित 2000 तथा आरक्षित 1000 रुपये है। सबसे ज्यादा मतदाता पकरीबरावां दक्षिणी पंचायत में 15023 तथा सबसे कम मतदाता कबला पंचायत में 6166 है। चुनाव में खड़े होने वाले इच्छुक लोगों को जनता के बीच मीठी वाणी में आरजू मिन्नती करने का काम शुरू हो गया है। लोगों को मदद करने के बहाने से वोट का जुगाड़ भी करते देखे जा रहे हैं। प्रखंड कर्मी चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं। चुनाव के लिए विभिन्न को कोषांगों का गठन भी कर लिया गया है। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए बदमाशों व वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान भी शुरू हो गया है।

किस पंचायत में कितने वोटर

                             महिलाएं / पुरूष

पकरीबरावां दक्षिणी - 7223/7800

पकरीबरावां उत्तरी-6796/7913

उकौड़ा- 4495/5048

ज्यूरी-  4866/5217

कोनन्दपुर-3297/3555

पोकसी-4028/4428

धेवधा-4875/4969

ढोढ़ा-4142/4583

धमौल-4302/4720

गुलनी- 3898/4385

बुधौली-3978/4449

कबला-2985/3181

एरुरी-3804/3983

बेलखुन्डा-3846/4344

दतरौल-3843/4525

डुमरावा-4879/5143

चुनाव की मुख्‍य बातें

149550 मतदाता इस बार करेंगे वोटिंग

502 पदों पर किस्मत आजमाएंगे लोग

223 बूथ के अलावा 35 सहायक मतदान केंद्र

220 अतिसंवेदनशील 10 संवेदनशील एवं 28 समान्य बूथ

189 भवनों का किया गया है चयन

33 सेक्टरों की संख्या

202 पीसीसीपी की संख्या


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.