Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Photos: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर पहुंचे गयाजी, विष्णुपद देव परिधि में किया पिंडदान

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 11:13 AM (IST)

    Bihar Governor बिहार के राज्यपाल गया जी गए हैं। राजेंद्र आर्लेकर पूर्वजों की मुक्ति के लिए विष्णुपद मंदिर परिसर में के 16 बेदी के समीप पिंडदान के लिए गया जी गए हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णुपद मंदिर में लाया गया जहां वे पूजा सम्पन्न कर रहे हैं। इस दौरान की गया जी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें हमने यहां साझा किया है।

    Hero Image
    बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर पहुंचे गयाजी, विष्णुपद देव परिधि में कर रहे हैं पिंडदान

    जागरण संवाददाता, गया। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर (Rajendra Arlekar) गया जी पहुंच गए हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णुपद मंदिर में लाया गया है। राज्यपाल अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए विष्णुपद मंदिर परिसर में के 16 बेदी के समीप पिंडदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान की गया जी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें राज्यपाल नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पंडित जी भी उपस्थित हैं, जो मंत्र उच्चारण कर रहे हैं। वहीं, राज्यपाल की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।

    Rajendra Alekar

    जानकारी के अनुसार, राज्यपाल पिंडदान पूरा करने के बाद हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए, जहां से वे पटना के लिए रवाना होंगें।

    Rajendra Alekar

    ये भी पढ़ें - 

    Bihar News: यूं फिल्मी अंदाज में वापस लौटे ओबरा के लापता बीडीओ, दो दिनों तक नहीं खाया खाना; बताई लापता होने की वजह

    ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर का उद्घाटन आज, इन राज्यों से लेकर कई देश तक होंगे शामिल; होगी बिहार पर्यटन की ब्रांडिंग