Move to Jagran APP

71 लोगों को चुनाव के दौरान थाने में लगानी पड़ी हाजिरी, पुलिस-प्रशासन की मुस्‍तैदी से शांतिपूर्ण संपन्‍न हुआ चुनाव,

कैमूर जिला में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्‍त मतदान के लिए किया गया जिला प्रशासन का होमवर्क प्रभावी रहा। अपराधियों एवं उपद्रवी तत्‍वों की एक नहीं चली। इसके लिए जिला प्रशासन ने 71 लाेगों के खिलाफ थाना बदर की कार्रवाई की थी।

By Bihar News NetworkEdited By: Published: Thu, 29 Oct 2020 05:05 PM (IST)Updated: Thu, 29 Oct 2020 05:05 PM (IST)
71 लोगों को चुनाव के दौरान थाने में लगानी पड़ी हाजिरी, पुलिस-प्रशासन की मुस्‍तैदी से शांतिपूर्ण संपन्‍न हुआ चुनाव,
बिहार क्राइम: बिहार पुलिस की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

जेएनएन, भभुआ/ गया। कैमूर जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। जिला प्रशासन के होमवर्क से ऐसा संभव हो सका। चुनाव को भयमुक्‍त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 71 लोगों पर हार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत थाना बदर की कार्रवाई की गई थी।

loksabha election banner

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस के प्रस्ताव पर डीएम ने यह कार्रवाई की। इसके तहत चिह्नित लोगों को अपने मूल थाना की बजाए जिले के अन्य निर्धारित थाना में प्रतिदिन उपस्थित होकर हाजिरी देनी पड़ी। मतदान के दिन सभी को थाना में पांच बजे तक रहना पड़ा। जानकारी के अनुसार मतदान में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो इसको लेकर असामाजिक तत्व, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से शरारती तत्वों की कहीं एक न चली। सभी जगहों पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा दिया गया।

इन लोगों पर बिहार अपराध नियंत्रण के तहत हुई थी कार्रवाई

परमहंस उर्फ प्रभंस बिद, गौतम यादव, आत्मा यादव, कमलेश यादव, कुलदीप कुमार उर्फ सोनी सेठ, जयप्रकाश राम, निरंजन राय, कमलेश राय, झब्बू तिवारी उर्फ शिवम तिवारी, परमानंद पांडेय, पठान खान उर्फ साहेब जमा, रमापति बिंद, जीतेंद्र रावत उर्फ मंडल रावत, कमलेश बिंद, पूर्णमासी  बिंद, विनोद रावत, उत्तम पटेल, पंकज बैठा, अजय सिंह, संदीप कुशवाहा, अर्जुन यादव, मंजूर खान, सुदामा मुसहर, रवि राय, रामाशीष यादव, शिवा सिंह उर्फ बंटू सिंह, नमो नारायण राय, मनीष कुमार सिंह, नवमी शंकर राय, श्रवण कुमार, अरुण कुमार उर्फ रूद्र सिंह, पिंटू चौधरी, धर्मेंद्र यादव, चंदन यादव, सुनील पांडेय, छोटू  बिंद, घासी पासवान, गोविंद कहार, दुदुल सिंह, बिट्टू सिंह, रवि कुमार, विकास कुमार सिंह, भोला पांडेय, सद्दाम हुसैन, विक्की कुमार उर्फ मिथुन पासवान, अजय कुमार माली उर्फ डोमन, इमरान खान, लव कुमार ङ्क्षसह, प्रहलाद  बिंद उर्फ विजय, जवाहिर पासी, लल्लू सिंह पटेल, बाली गोंड, टहलू पांडेय, जंग बहादुर पासवान, सिकंदर राइन, बंटी राम, कृपा शंकर तिवारी, दल्लू  बिंद, निलेश पटेल, बाबू खां, गोलू पटेल, मनीष कुमार, धनंजय सेठ, डबलू कोइरी, गिन्नी पटेल, शमशाद अली, इसरार अली, राकेश सेठ, रंजीत ङ्क्षसह, विजय यादव, पियूष पांडेय आदि ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.