Move to Jagran APP

Crime News: नवादा में चेक पोस्‍ट पर जांच के दौरान कार व पिकअप से 97 कार्टन शराब बरामद, चार गिरफ्तार

नवादा में चेक पोस्‍ट पर जांच के दौरान एक कार व एक पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। पिकअप पर धान के बोरे के नीचे शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 10:43 AM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 10:43 AM (IST)
Crime News: नवादा में चेक पोस्‍ट पर जांच के दौरान कार व पिकअप से 97 कार्टन शराब बरामद, चार गिरफ्तार
शराब के साथ पकड़े गए लोग। जागरण
जेएनएन, नवादा। रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग टीम ने गुरुवार भोर में 97 कार्टन शराब के साथ एक कार व बोलेरो पिकअप को जब्त किया। इस दौरान कार से तीन और बोलेरो से एक को गिरफ्तार किया गया।
जांच टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के एएसआइ अजय पासवान ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक  नवादा अनील प्रसाद आजाद के निर्देशानुसार जांच चौकी पर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। भोर में करीब तीन बजे झारखंड की ओर से आने वाली लग्‍जरी कार (बीआर 21 वाई 5545) को जांच के लिए रोका गया। उसमें से 60 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। कार से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलपुर के विजय यादव के पुत्र संतोष कुमार, नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव के बृजनन्दन यादव के पुत्र धर्मवीर कुमार तथा चलित्‍तर यादव के पुत्र मुकेश कुमार शामिल हैं। इन लोगों ने बताया कि वे झारखंड के रजरप्पा से शराब लोड कर बिहारशरीफ जा रहे थे।
धान के बोरे के नीचे से 3144 बोतल शराब बरामद
एएसआइ ने बताया कि घटना के करीब आधे घंटे बाद साढ़े तीन बजे एक बोलेरो पिकअप (बी आर 21 बी 7765) को रोका गया। उसपर लदे धान से भरे बोरे के नीचे 92 कार्टन से 3144 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। शराब के साथ वाहन चालक नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र पंकज हलवाई को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब में 35 कार्टन में 375 एमएल की व 180 एमएल की 80 कार्टन और 750 एमएल के 12 कार्टन हैं। कुल शराब 3204 बोतल है। अजय पासवान ने बताया कि झारखंड की ओर से आने वाली छोटी बड़ी यात्री वाहनों की सघन जांच प्रत्येक दिन की जाती है। जिसके कारण बराबर शराब की खेप पकड़ने में सफलता मिलते रहती है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.