Move to Jagran APP

योगनगरी-हावड़ा स्पेशल समेत पांच ट्रेनों से उतरे 22 यात्री मिले संक्रमित, गया में एक्टिव केस 2559

गया जंक्‍शन पर विभिन्‍न ट्रेनों से उतरे 22 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुल 463 मरीजों की जांच में इतने पॉजिटिव मिले हैं। अब गया में एक्टिव मरीजों की संख्‍या ढाई हजार के पार हो चुकी है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 10:49 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 10:49 AM (IST)
योगनगरी-हावड़ा स्पेशल समेत पांच ट्रेनों से उतरे 22 यात्री मिले संक्रमित, गया में एक्टिव केस  2559
गया जंक्‍शन पर जांच में 22 मिले कोरोना संक्रमित। प्रतीकात्‍मक फोटो

गया, जागरण संवाददाता। ट्रेनों से उतर रहे यात्रियों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) पाया जा रहा है। गया जंक्‍शन पर बड़ी संख्‍या में ऐसे संक्रमित मिल रहे हैं। बुधवार को योगनगरी-हावड़ा स्पेशल (Yognagri-Howrah Special) समेत पांच ट्रेनों से गया जंक्शन पर उतरने वाले यात्रियों में से 22 रेल यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। वहीं गया जिले की बात करें तो बुधवार को 24 घंटे में रिकार्ड 528 मरीज मिले। बताया जाता है कि राजधानी पटना के बाद सबसे ज्‍यादा संक्रमित गया जिले में ही मिल रहे हैं।

loksabha election banner

गया जंक्‍शन पर 463 की जांच में मिले 22 संक्रमित

मालूम हो कि गया जंक्शन पर पांच ट्रेनों से उतरने वाले 463 यात्रियों की जांच की गई थी। इनमें योगनगरी-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस, मुबंई-हावड़ा मेल, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, गंगा-सतलज एक्सप्रेस एवं जोधपुर स्पेशल के यात्रियों की कोरोना जांच की गई। उनमें से 22 यात्री संक्रमित मिले। गया के स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी समेत विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी जांच को लेकर नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। आरपीएफ के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में रेल यात्रियों को मास्क व शारीरिक दूरी पालन करने के लिए सतर्क किया जा रहा है।

एक दिन में इतने मरीज मिलने से टूटे सारे रिकार्ड

गौरतलब है कि 5413 लोगों की जांच में 522 पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा सारे रिकार्ड तोड़ गया है। यह पिछले साल और अब तक सबसे ज्‍यादा है। इनमें से 173 केवल गया शहर में पाए गए। बोधगया में 32 पॉजिटिव पाए गए। अब गया जिले में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 2559 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मौत की बात करें तो मगध मेडिकल कॉलेज में अब तक सात की जान ये महामारी ले चुकी है। अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 45 कोरोना संक्रमितों में से छह की हालत गंभीर है। उन्‍हें ऑक्सिजन पर रखा गया है। अन्‍य मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.