Move to Jagran APP

बिहार में हो गई बंगाल और उत्‍तर प्रदेश में भिड़ंत, मुकाबला ऐसा कि सांसें थाम देखते रह गए लोग

रोहतास के काराकाट प्रखंड स्थित आदर्श क्लब मोथा की ओर से आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रोमांचक रहा। इसमें यूपी की टीम ने पश्चिम बंगाल से आई टीम को पराजित कर दिया। रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने भरपूर लुत्‍फ उठाया।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 12:43 PM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 12:44 PM (IST)
बिहार में हो गई बंगाल और उत्‍तर प्रदेश में भिड़ंत, मुकाबला ऐसा कि सांसें थाम देखते रह गए लोग
एक-दूसरे को मात देने का प्रयास करते खिलाड़ी। जागरण

संवाद सूत्र, काराकाट (रोहतास)। प्रखंड के आदर्श क्लब मोथा के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रोमांचक रहा। इसमें पहले हाफ में बैकफुट पर रही टीम ने न सिर्फ दूसरे हाफ में बराबरी कर ली बल्कि मैच जीत भी लिया। मैच टायसन फुटबॉल अकादमी दुर्गापुर (प. बंगाल) बनाम भोलानाथ स्पोर्टिंग क्लब हरपुर (यूपी) के बीच खेला गया। पेनाल्टी शूट में यूपी की टीम ने 6-5 से जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ विधायक अरुण सिंह, पैक्स अध्यक्ष कामेश्‍वर सिंह, कृष्णा सिंह व पूर्व मुखिया विनोद राम ने संयुक्त रूप से किया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट दुर्गापुर बंगाल के एसके साजिम, मैन ऑफ मैच यूपी के रमनदीप व बेस्ट खिलाड़ी यूपी के ही मोहन सिंह को घोषित किया गया।

loksabha election banner

बंगाल के खिलाड़‍ियों ने दागे दो गोल

यूपी की ओर से भोलानाथ स्पोर्टिंग क्लब हरपुर व पश्चिम बंगाल की ओर से टायसन फुटबॉल अकादमी दुर्गापुर के खिलाड़ी आमने-सामने मोर्चा संभाल रहे थे। निर्धारित 90 मिनट के इस खेल में मध्यांतर तक किसी भी टीम की ओर से कोई गोल नहीं किया जा सका। मध्यांतर के बाद दसवें मिनट में बंगाल टीम के तीन नंबर जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी ने शानदार गोल कर अपनी टीम को न सिर्फ बढ़त दिला दी, बल्कि खेल को भी रोचक बना दिया। इसके पांच मिनट बाद उसी टीम के खिलाड़ी बाकन हाजरा ने दूसरा गोल दाग यूपी को बैकफुट पर ला दिया।

फर्स्‍ट हाफ के बाद यूपी की टीम हुई हमलावर

इसके बाद यूपी की टीन हमलावर हो मध्यांतर के 17 वें मिनट में ही रमनदीप ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दर्शकों को मुग्ध कर दिया। मैच समाप्ति के दस मिनट पहले उसी टीम के खिलाड़ी जितेंद्र तिवारी ने दूसरा गोल दाग मैच को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया। इसमें यूपी की टीम ने 6-5 के अंतर से जीत हासिल कर ली। रेफरी शशि मोहन सिंह व कमेंटेटर संजय सिंह व विजेंद्र प्रताप थे। अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी व कप के साथ खिलाड़ियों को एलईडी टीवी, पैंट- सूट, ट्राली बैग, प्रेशर कुकर व चांदी की कलम समेत कई तरह के पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्‍कार वितरण के मौके पर विधायक ने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इससे एकता की भावना आती है। साथ ही यह करियर के दृष्टिकोण से भी बेहतर है। मौके पर बिहारी गुप्ता, भाई जितेंद्र, बलिराम सिंह, विमलेश यादव, महावीर प्रसाद, नीरज सिंह, जयप्रकाश यादव, शिवजी सिंह कुशवाहा समेत भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

प्रशासन पब्लिक एकादश ने मीडिया पब्लिक को दो गोल से हराया
संवाद सूत्र, रोहतास: प्रखंड क्षेत्र के कुशडीहरा खेल मैदान में रोहतास पुलिस के सौजन्य से सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल मैच प्रशासन पब्लिक एकादश एवं मीडिया पब्लिक एकादश के बीच खेला गया। आयोजन कर्ता थानाध्यक्ष राजीव रंजन तथा प्रशिक्षु डीएसपी अजीत प्रताप चौहान ने टॉस कराकर खेल की शुरुआत की।
निर्धारित पैतालीस मिनट के खेल में प्रशासन पब्लिक एकादश ने मीडिया पब्लिक एकादश को दो गोल से पराजित किया। पुलिस प्रशासन द्वारा फुटबॉल मैच के के दौरान सभी खिलाड़ियों को लाल एवं ब्लू कलर की जर्सी मुहैया कराई गई थी। मौके पर रेंजर बृजलाल मांझी, अंचलाधिकारी विकास कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष कुमार भोला, पूर्व मुखिया शौकत अली नेयाजी,रसूलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ सिधेश्वर शर्मा, उचैला के प्रतिनिधि दीनानाथ, असलम खान, शमशाद खान, एजाज खान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.