Move to Jagran APP

प्रखंडों में भी हुआ सघन पौधारोपण, लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

टिकारी। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली के तहत रविवार को प्रखंड के सभी पंचायत

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Aug 2020 07:42 AM (IST)Updated: Mon, 10 Aug 2020 07:42 AM (IST)
प्रखंडों में भी हुआ सघन पौधारोपण, लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
प्रखंडों में भी हुआ सघन पौधारोपण, लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

टिकारी। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली के तहत रविवार को प्रखंड के सभी पंचायतों, सरकारी विद्यालयों व संस्थानों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। मुख्य कार्यक्रम अनुमंडल और मनरेगा कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। जहां एसडीओ मनोज कुमार, पीजीआर प्रल्हाद लाल, प्रमुख सावित देवी, पीओ शैलेंद्र प्रसाद, पलुहड़ पंचायत के मुखिया राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीओ ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

loksabha election banner

वहीं, उत्तम देव मानव कल्याण संस्थान के बैनर तले आरडी पब्लिक स्कूल, टिकारी में निदेशक बिक्रम सिंह, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उप प्राचार्य अलका सिंह आदि ने पौधा रोपण कर पृथ्वी दिवस मनाया। इसी प्रकार प्लस टू विद्यालय मखदुमपुर में प्रभारी प्राचार्य अबरार आलम, प्लस टू सहदेव उच्च विद्यालय कमालपुर में प्रभारी प्राचार्य संजीव कुमार, टिकारी राज इंटर स्कूल में प्रभारी प्राचार्य डॉ कलीम उद्दीन के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। मनरेगा द्वारा लाव पंचायत में मुखिया आशुतोष कुमार मिश्र, डिहुरा पंचायत में मुखिया सुमन कुमार, केसपा में मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, शिवनगर में मुखिया सुबोध कुमार सिंह, मूसी में मुखिया जितेंद्र कुमार, पूरा में मुखिया शाति देवी, सिमुआरा में मुखिया प्रभु रजक, संडा में मुखिया कौशल कुमार एवं पीआरएस प्रमोद कुमार सुमन सहित सभी पंचायतों में पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण कर जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया। मनरेगा के पीओ शैलेंद्र प्रसाद ने बताया कि पृथ्वी दिवस पर 4600 पौधा लगाया गया है। जबकि जल जीवन हरियाली के तहत प्रखंड में 45 हजार 700 पौधा लगाया जा चुका है।

बेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार पृथ्वी दिवस व अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर बेलागंज बबल नगर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किया गया। रविवार को पृथ्वी दिवस व अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर बेलागंज प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी सह बीडीओ सतेंद्र प्रताप मधुकर, अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गुलाब पार्क में प्रधानाचार्य अजय कुमार, लोदीपुर पंचायत सरकार भवन में पीओ मनरेगा पुष्पा कुमारी के साथ स्थानीय मुखिया रेणु देवी, नगर प्रखंड के कंडी में जय भीम क्लब में जदयू नेता जितेंद्र कुमार, डुंगी दास, इमलियाचक वाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सत्येंद्र माझी, बेलाडीह के परशुराम मंदिर प्रागण में उप सरपंच पंकज कुमार, जदयू नेता रविशकर कुमार, रौना पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता दीप्पु सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान चलाया गया। समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सागर, मोहित त्रिपाठी, भाजयुमो नेता राजेश कुमार, भाजपा नेता कुमार सत्यशील, राजेंद्र राम, अमरेंद्र प्रियदर्शी, लोजपा नेता रजनीश कुमार आदि लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी।

परैया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बगाही पंचायत के इटवा गाव में बिहार पृथ्वी दिवस पर वृहद पैमाने में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर वयोवृद्ध ग्रामीण व सेवानिवृत शिक्षक जमादार प्रसाद द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वहीं पंचायत के पीआरएस संजय कुमार, जीविका के रिसोर्स पर्सन अजुन पासवान, शिक्षक धमर्ेंद्र चौहान के साथ जीविका समूह के सदस्य उपस्थित रहे। प्रखंड के परैया खुर्द पंचायत के इगुणी में मुखिया सुनील कुमार, अजमतगंज पंचायत में मुखिया रामजी यादव, पंसस सुनील सिंह, मंझियावा पंचायत में मुखिया मालती कुमारी, पूर्व मुखिया ज्योति रंजन, पीआरएस नागमणी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुरहुरिया में बीईओ डॉ सुरेंद्र महतो, प्रभारी प्रधानाध्यापक मो बदरुद्दीन, शिक्षक ऋतुराज पाडेय, बीआरसी में बीआरपी मनीष कुमार, शिक्षक पंकज कुमार, रविंद्र कुमार आदि ने पौधरोपण किया। बीईओ डॉ सुरेंद्र महतो ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों को मिलाकर कुल 4305 पौधे लगाए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.