Move to Jagran APP

शाबाश ! मैथ्स ओलंपियाड में राज्‍यभर के 187 प्रतिभागी सफल, इनमें गया जिले के 19 शामिल, ये हैं चयनित छात्र

बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी की ओर से आयोजित मैथमेटिकस ओलंपियाड का परिणाम घोषित किया गया है। इनमें राज्‍यभर के 187 प्रतिभागी सफल हुए हैं। अब इनका साक्षात्‍कार होगा। सफल छात्रों में गया जिले के 19 मेधावी छात्र शामिल हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 11:15 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 01:18 PM (IST)
शाबाश ! मैथ्स ओलंपियाड में राज्‍यभर के 187 प्रतिभागी सफल, इनमें गया जिले के 19 शामिल, ये हैं चयनित छात्र
मैथ्स ओलंपियाड में गया जिले के 19 प्रतिभागी सफल। प्रतीकात्‍मक फोटो

जागरण संवाददाता, गया। बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी (Bihar Mathematical Society) के  तत्वावधान में आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलंपियाड (Maths Olympiad) का परिणाम घोषित किया गया है। इनमें राज्‍यभर के कुल 187 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। खुशी की बात यह है कि इनमें गया जिले के 19 प्रतिभागी शामिल हैं। यह जानकारी डीईओ मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी व मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के संयोजक प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है।बताया कि बीएमएस की ओर से आयोजित मैथ्स ओलंपियाड में कक्षा 6 से 12वीं तक के कुल 187 छात्र साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। इसमें कक्षा 6ठी के 26, 7वीं के 22, 8वीं के 29,  9वीं के 22, 10वीं के 31, 11वीं के 25 एवं 12वीं कक्षा के 32 छात्र शामिल हैं।

loksabha election banner

27 और 28 जनवरी को होगा ऑनलाइन साक्षात्कार

कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों का ऑनलाइन साक्षात्‍कार (Online Interview) 27 जनवरी एवं 6ठी से नौवीं तक के प्रतिभागियों का 28 जनवरी को लिया जाएगा। साक्षात्कार जूम (आइडी 6724522508 एवं पासवर्ड 0xwU6F) पर लिया  जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी पटना के  संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ. विजय कुमार के निर्देशानुसार साक्षात्कार के उपरांत प्रत्येक कक्षा से 15 छात्रों को चयनित किया जाएगा।  चयनित अभ्यर्थियों मे प्रत्येक कक्षा से प्रथम तीन टाॅपर को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शेष  को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागियों को कराई जाएगी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को आइआइटी समेत अन्‍य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए गहन प्रशिक्षण देने की योजना है।  डीईओ मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि 12वीं कक्षा में बिहार में कुल 32 में से गया जिला से 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें  मो हुमायूं अब्दुल्ला मिर्जा गालिब कॉलेज गया, उत्तम कुमार सोभ कॉलेज सोभ गया, रूपेश राज क्रिएटिव पब्लिक स्कूल गया, प्रिया रानी पीडीसीपी स्कूल गया, यश वैभव संध्या मॉडल उच्च विद्यालय गया, मोहम्मद मिस्बाह आलम नेशनल पब्लिक स्कूल गया शामिल हैं। वहीं 11वीं कक्षा के दो विद्यार्थी मो मनोज आलम नेशनल पब्लिक स्कूल गया एवं निरुपमा वर्मा प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय गया का चयन हुआ है। दसवीं कक्षा के 6 विद्यार्थी मोहित कुमार प्लस टू आजाद उच्च विद्यालय चाकन्द गया, सरोज कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय सर्वोदय नगर खनेटु परैया गया, नीतीश कुमार क्वेट्री एजुकेशन डोभी गया, गौतम कुमार डीएवी पब्लिक स्कूल मानपुर गया, अमन कुमार गुप्ता नेतरहाट आवासीय विद्यालय गया, जतिन मंगलम संत थॉमस स्कूल गया का चयन किया गया है। इसी प्रकार आठवीं कक्षा के निखिल देव श्री चैतन्य उच्च विद्यालय गया, सातवीं कक्षा से सारिका सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया गया एवं छठी कक्षा से आदित्य सिंह संस्कार इंटरनेशनल स्कूल गया, लूसेन जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल गया एवं रोहित राज ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल गया का चयन हुआ है। 

इस प्रकार बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी द्वारा घोषित मैथ ओलंपियाड के परिणाम में बिहार के कुल 187 विद्यार्थियों में गया जिला के 19 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। प्रमोद कुमार ने कहा कि मैथ्स ओलंपियाड के प्रश्‍न कठिन थे फिर भी बच्चों का परिणाम अच्छा रहा। यह विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता व शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.