Move to Jagran APP

रोहतास में विभिन्न कांडो के 1041 आरोपित जुलाई में किए गए गिरफ्तार

रोहतास जिले में अपराधियों शराब तस्करों फरार वारंटियों और अवैध खनन के विरुद्ध लगातार जा रहे अभियान के तहत बीते जुलाई माह में 1041 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।5 अवैध आग्नेयास्त्र 27 जीवित कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है ।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 07:28 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 07:28 PM (IST)
रोहतास में विभिन्न कांडो के 1041 आरोपित जुलाई में किए गए गिरफ्तार
रोहतास में विभिन्न कांडो के 1041 आरोपित किए गए गिरफ्तार

संवाद सहयोगी डेहरी आन सोन (रोहतास): रोहतास जिले में अपराधियों शराब तस्करों फरार वारंटियों और अवैध खनन के विरुद्ध लगातार जा रहे अभियान के तहत बीते जुलाई  माह में 1041  आरोपितों  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।5 अवैध आग्नेयास्त्र , 27 जीवित कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है । एसपी आशीष भारती के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में हत्या कांड के 11, हत्या के प्रयास के 116, पुलिस पर हमला के 38, लूट डकैती के 14 , एससीएसटी के 15,एक हार्डकोर नक्सली , गम्भीर कांडो के 360 व अन्य विशेष कांडो के 169 शामिल है ।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि 350 वारन्ट व 13 कुर्की जप्ती  निष्पादित किये गए ।

उन्होंने बताया कि नशा विमुक्ति को चलाए गए अभियान के तहत 362 प्राथमिकी दर्ज किया गया ।612 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया । 7531लीटर शराब की बरामद की गई।जिसमे  देशी शराब 6266 लीटर व अंग्रेजी शराब 1226 लीटर शामिल है ।1लाख 90 हजार 250 लीटर महुआ पास भी विनिष्ठ किया गया  । शराब तस्करी में शामिल  50 वाहन भी जप्त किया गया ।

उन्होंने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गए अभियान में 106 अवैध बालू लदे वाहन जप्त किये गए। एसपी ने  बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में 924 फरियादी अपना फरियाद लेकर मिले जिसमें 187 मामलों को ऑन स्पॉट फैसला किया गया । अन्य मामलों को संबंधित थाना को नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है ।उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना में थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी  के संयुक्त रूप से भूमि विवाद मामले में बैठक कर जुलाई में 329 मामला का निपटारा किया गया है।

जुलाई  2022 उपलब्धि व बरामदगी

कुल गिरफ्तारी - 1041

अवैध आग्नेयास्त्र -5 

जिंदा कारतूस - 27 

खाली खोखा - 1 

अवैध देसी शराब - 6266

 अंग्रेजी शराब 1226 लीटर

वारंट निष्पादन - 350

वाहन चेकिंग फाइन -484000 रुपये

रोहतास जिले में जनवरी से जून तक हुई गिरफ्तारी 

जनवरी -544

फरवरी - 536

मार्च - 586

अप्रैल -473

मई -609

जून - 743

जुलाई - 1041


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.