Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी का था उपवास, पर पति को चढ़ा मछली खाने का शौक; थाली में सजकर नहीं आया खाना तो कर दी हत्या

    By Sanjay K UpadhyayEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 02:05 PM (IST)

    Bihar Crime News बिहार के पूर्वी चंपारण में पति ने अपनी पत्नी से मछली बनाने के लिए कहा लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया क्योंकि उसका व्रत था। इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। गुस्से में लाल पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बगल के लोगों के साथ ले जाकर धनौती नदी किनारे छिपा दिया।

    Hero Image
    पति को चढ़ा मछली खाने का शौक; थाली में सजकर नहीं आया खाना तो कर दी हत्या

    संवाद सहयोगी, पीपराकोठी (पूर्वी चंपारण)। थाना क्षेत्र के ढेकहां बेला के पास धनौती नदी के किनारे से पुलिस ने रविवार देर रात एक महिला का शव बरामद किया। उसकी पहचान थाना क्षेत्र के रामगढ़ महुआवा निवासी उपेंद्र सहनी की पत्नी निशा देवी (29) के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या कर शव नदी किनारे फेंकने की बात सामने आई है। घटना के बाद पति समेत सभी स्वजन घर छोड़कर फरार हैं।

    थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    मछली बनाने से किया था इनकार

    बताया गया कि शनिवार रात पति ने मछली बनाने के लिए कहा था, मगर निशा ने रविवार को व्रत करने की बात कह मना किया। इसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हुई। इसी बीच पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

    इसके बाद शव को बगल के लोगों के साथ ले जाकर धनौती नदी किनारे छिपा दिया। गांव के लोगों ने मृतका के मायकेवालों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रविवार रात नदी किनारे से शव बरामद किया।

    मृतका के पिता रघुनाथपुर निवासी जुगुल सहनी ने पति समेत छह दर्जन लोगों को आरोपित किया है। पिता ने बताया कि निशा की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। उसे एक पुत्र (4) और एक पुत्री (6) है।

    ये भी पढ़ें -

    बच्चों की मौत का एक प्रमुख कारण है निमोनिया, बदलते मौसम में खतरा अधिक; इस तरह करें बचाव

    'दरभंगा AIIMS की जमीन देने की तारीख बताएं, लटकाने-भटकाने की राजनीति छोड़ें', सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला