Move to Jagran APP

पूर्वी चंपारण के 4955 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा मतदान

मोतिहारी । जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में अब 4955 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए जाएंगे। मतदाता

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 11:26 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 11:26 PM (IST)
पूर्वी चंपारण के 4955 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा मतदान
पूर्वी चंपारण के 4955 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा मतदान

मोतिहारी । जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में अब 4955 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए जाएंगे। मतदाताओं की बढ़ी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए सहायक मतदान केंद्रों को स्थापित करने की स्वीकृति आयोग से मिल गई है। अब 3269 के अलावा 1686 सहायक मतदान केंद्रों पर भी मतदाता मतदान कर सकेंगे। बताया गया कि मतदान केंद्रों पर एक हजार से अधिक मतदाता होने की स्थिति में सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। विधानसभावार मतदान केंद्रों की संख्या विधानसभा मतदान केंद्र सहायक मतदान केंद्र कुल रक्सौल 279 111 390

loksabha election banner

सुगौली 282 132 414

नरकटिया 284 133 417

हरसिद्धि 253 132 385

गोविदगंज 254 134 388

केसरिया 257 124 381

कल्याणपुर 234 139 373

पीपरा 315 170 485

मधुबन 243 131 374

मोतिहारी 298 156 454

चिरैया 280 147 427

ढाका 290 177 467


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.