Move to Jagran APP

पूरा देश आपके साथ, मोदी जी अब करिए आतंकियों से हिसाब

शहीद जवान अमर रहें। पक्ष-विपक्ष न सोचिए मोदी जी, सारा देश आपके साथ है। अब ऐसा करारा हिसाब करिए कि फिर से कोई आतंकी संगठन हमारे देश और जवानों की ओर आंख उठाकर नहीं देखे। पाकिस्तान मुर्दाबाद .., समेत कई नारों के बीच शनिवार की सुबह हुई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 11:30 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 11:30 PM (IST)
पूरा देश आपके साथ, मोदी जी अब करिए आतंकियों से हिसाब
पूरा देश आपके साथ, मोदी जी अब करिए आतंकियों से हिसाब

मोतिहारी। शहीद जवान अमर रहें। पक्ष-विपक्ष न सोचिए मोदी जी, सारा देश आपके साथ है। अब ऐसा करारा हिसाब करिए कि फिर से कोई आतंकी संगठन हमारे देश और जवानों की ओर आंख उठाकर नहीं देखे। पाकिस्तान मुर्दाबाद .., समेत कई नारों के बीच शनिवार की सुबह हुई। सुबह से ही स्कूली बच्चों, युवा और प्रबुद्धवर्ग ने अपने-अपने तरीके से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और देश के प्रधानमंत्री के समक्ष आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपनी मांग रखी। लोगों ने एक स्वर में इस आतंकी हमले का हिसाब कड़े अंदाज में करने की मांग देश की सरकार के सामने रखी। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया - 'अब आप पक्ष विपक्ष की ¨चता नहीं करिए। आतंकियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई करे। पूरा देश आपके साथ है।' दिनभर शहर में रहा बंदी का नजारा, नहीं खुलीं दुकानें पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार को शहर में युवाओं की टीम ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सड़क पर आगजनी कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। इस दौरान शहर में दोपहर बाद तक बाजार पूरी तरह बंद रहा। एनएच-28, शहर के गांधी चौक, चांदमारी, नगर थाना, हॉस्पीटल चौक व राजा बाजार में युवाओं ने सड़क जाम किया। हालांकि, नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम ने आवागमन को सुचारू करा दिया। शिव सेना ने एनएच-28 को जाम कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। मौके पर उप राज्य प्रमुख अखिलेश भार्गव, प्रदेश मंत्री रणधीर यादव, जिला मंत्री कौशल ¨सह भारद्वाज, राजकिशोर प्रसाद यादव, ब्रजकिशोर ठाकुर, अंतेष पांडेय, मनीष ¨सह, लवकुश कुमार ¨सह, धनंजय पांडेय, दीपक तिवारी, जिवानंद गिरि, प्रदीप गिरि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

loksabha election banner

राजा बाजार में बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों सड़क पर आगजनी कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। मौके पर सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान के इस घटिया रवैये के खिलाफ जल्द से जल्द केंद्र सरकार को ठोस जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए। पूरा देश पीएम मोदी के साथ है। मौके पर छात्र जिला अध्यक्ष धनिकलाल यादव, जिला संयोजक ¨टकु श्रीवास्तव, ब्रजेश पांडेय, धनिक लाल यादव, आलोक रंजन, विवेक कुमार श्रीवास्तव, सोनू यादव, सन्नी ¨सह, अमित दुबे, शिवम चौधरी, सुभदीप ¨सह, मंगल ¨सह ,सौरभ मिश्रा, जंगली खान, बुलेट सहनी, नीरज बैठा, लक्ष्मण शाह, शुभम राज गुप्ता आदि मौजूद थे। बंदी के दौरान व्यवसायियों ने भरपूर समर्थन दिया। लोगों ने अपनी दुकानें स्वत: बंद रखीं।

विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च, पाक पीएम का पुतला फूंका

मोतिहारी, संस : शहीदों के सम्मान और आतंकी कार्रवाई के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने शनिवार की शाम कैंडल व आक्रोश मार्च निकाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर भवन से गांधी चौक तक आक्रोश मार्च निकाला। यहां कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविकांत पांडेय, दिव्यांशु मिश्रा, आदित्य कुमार, मुकेश कुमार, ऋषभ राज, आदित्य ¨सह, अभिषेक आर्यन, शिवम कुमार, अविनाश कुमार, ब्रजेश कुमार, ऋषभ गोस्वामी, बीरबल प्रकाश तिवारी, सूरज तिवारी, ¨प्रस कुमार, ज्ञानदीप गिरि, सौरभ, लवली आदि शामिल थे। वहीं ब्रावो फाउंडेशन के सदस्य एवं ब्रावो क्रिकेट एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने शहीद हुए सैनिकों को कैंडल मार्च मार्च निकाल कर राजा बाजार स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। मौके पर मनोज पासवान, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, जितेन्द्र गिरि, राजेश पांडेय, धीरज सरार्फ, राहुल आर पांडेय, शत्रुधन कुमार दास, सोनू तिवारी, अभिनव, मुन्ना, वरूण, अनूप, मोहित मणि, अनमोल, राहुल, अमन, उज्जवल, आदित्य, आनंद, अंकित, आकाश, सुजीत, अनिल, कुमोद, राज, राज शेखर, नितीभ, अभिषेक, आयुष, आदिल्य, सुभाष, विवेक, प्रहलाद मिश्र, केशव कृष्ण, अनुराग गुप्ता आदि मौजूद थे।

वहीं विहिप, बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी ने आतंकी हमला के खिलाफ गांधी चौक पर पकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने के बाद पाकिस्तानी झंडे को जलाया। मौके पर प्रदेश मंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुशवाहा, श्वेता रानी, डा. संतोष श्रीवास्तव, मनीष कुमार, ऋषभ रंजन, अंकित श्रीवास्तव, आनंद ¨सह, राहुल ¨सह, संजीत ¨सह, किशन कुमार, मनीष मिश्र, रत्नेश राज गणेश, विराज बंसल, देवानंद, राजन, सोनालाल, विकास, यश कर्ण, विवेकानंद, पुरुषोत्तम, रत्नेश, आशीष, वेदप्रकाश, दीपनरायण पांडेय आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.