Move to Jagran APP

ग्रामीण इलाकों में भी शान से लहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी हर्षोल्लास के माहौल में शान से तिरंगा फहराया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 12:55 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:14 AM (IST)
ग्रामीण इलाकों में भी शान से लहराया तिरंगा
ग्रामीण इलाकों में भी शान से लहराया तिरंगा

मोतिहारी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी हर्षोल्लास के माहौल में शान से तिरंगा फहराया गया।

loksabha election banner

चकिया : 71 वें गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक गांधी मैदान एवं अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ बृजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवासीय परिसर में डीएसपी शैलेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख अशोक शर्मा, अंचल पर इंस्पेक्टर रामाश्रय राय, थाना परिसर में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, नगर पंचायत कार्यालय पर मुख्य पार्षद वीणा देवी, रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक खुर्शीद एकबाल, आरपीएफ पोस्ट में सहायक उप निरीक्षक आबिद अली, रेफरल अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रभारी डॉ चंदन कुमार, अधिवक्ता संघ कार्यालय परिसर में संघ के अध्यक्ष, चकिया कोल्ड स्टोरेज परिसर में देव कुमार सिंह, बीएलएस बालिका प्लस टू स्कूल में एचएम मृगेंद्र कुमार, लेवाना पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर सुशील कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर गांधी मैदान में समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री कुमार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

तेतरिया : प्रखंड परिसर मे प्रमुख विनय कुमार यादव, थाना में थानाध्यक्ष प्रदीप राम, बुद्धा पब्लिक स्कूल में निदेशक श्यामचंद्र कुशवाहा, पंचायत भवन राजेपुर मे मुखिया इंदु चौधरी, तेतरिया में अशोक राय, मधुआहा वृत्त मे सीयासुंदरी देवी, कोठिया में पूनम देवी, घेघवा में रीना देवी, पैक्स गोदाम पर कदमा पर अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, झिटकहिया में पैक्स अध्यक्ष अटल बिहारी, पुनास में संजय निराला, तेतरिया मे रामबाबू राय, कोठिया मे श्री नारायण प्रसाद, राजद कार्यालय में गोपाल सहनी, राधामोहन यादव, भाजपा कार्यालय मे कन्हाई गुप्ता, सीपीएम मे राजमंगल प्रसाद, सरकारी स्कूल मे एचएम प्रमोद कुमार, अवधेश झा, ब्रजेश कुमार सिंह, ललिता देवी, मधुआहा वृत्त में सरपंच सुनैना देवी, पीएचसी तेतरिया में डॉ ए. कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

कोटवा, संस : प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख सनीला देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अभय कुमार, अंचल राजस्व कचहरी परिसर में सीओ इंद्रासन साह, बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ ऋतु गुप्ता, उपस्वास्थ्य केंद्र पर डॉ आइएस पूर्ति, मध्यविद्यालय में एचएम दिलीप कुमार, पशु अस्पताल परिसर में पशुपालन पदाधिकारी मंजुलिका कुमारी, कझिया,कॉलेज परिसर में प्रचार्य सुधाकर कुमार, यूएमएस गोपी छपरा में एल राजेश ने झंडोत्तोलन किया गया।

-------------

फेनहारा, संस : प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख कमलेश कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन कुमार दास, पंचायत सरकार भवन फेनहारा में मुखिया सोशीला देवी, रुपौलिया पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि गौरी राम, बारा परसौनी में लालबाबू साह, उच्च विद्यालय में मो. अफरोज आलम, भाजपा मंडल कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र तिवारी, गांधी सर्किट में प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया।

---------------

संग्रामपुर, संस : कार्यालय परिसर में प्रमुख उषा देवी, थाना में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, बीआरसी में बीईओ राम शोभित, पीएचसी डॉ. घनश्याम राय ने तिरंगा फहराया। दक्षिणी भवानीपुर पंचायत में मुखिया राय सुबोध कुमार शर्मा उर्फ मुनानी शर्मा, दक्षिणी बरियरिया पंचायत में मुखिया श्यामनारायण मिश्र, उत्तरी भवानीपुर में मुखिया निवेदिता कुमारी, उत्तरी मधुबनी में चंदा देवी, पश्चिमी मधुबनी पंचायत में मुखिया शाहीन परवीन, दक्षिणी मधुबनी में रीता तिवारी, उत्तरी मधुबनी पैक्स में पैक्स अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, दक्षिणी भवानीपुर में अध्यक्ष मुकेश ठाकुर,जदयू कार्यालय में पूर्व विधायक सह वरीय जदयू नेता महेश्वर सिंह,कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष दिग्विजय सिंह उर्फ पिकू सिंह,राजद कार्यालय पर सुरेंद्र सहनी ने झंडोत्तोलन किया।

तुरकौलिया, संस : प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख उमंग देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, रघुनाथपुर ओपी में थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ऐतिहासिक नीम के पेड़ के पास मुखिया निर्मला देवी, गांधी स्मारक पर सीओ संतोष कुमार सुमन, समाज सदन पर मुखिया बेबी आलम, तुरकौलिया पश्चिमी पैक्स कार्यालय पर मनोज सिंह, विशुनपुरवा गांधी पुस्तकालय पर जवाहर लाल सिंह, राजद कार्यालय पर राजदेव यादव, भाजपा कार्यालय पर संजय साह, कांग्रेस कार्यालय पर राजकुमार अंजुमन, जदयू कार्यालय पर अजय पटेल, मानवाधिकार संगठन कार्यालय पर योगेंद्र यादव, बिजुलपुर पंचायत ग्राम कचहरी पर सरपंच राजेंद्र सहनी ने झंडोत्तोलन किया।

बनकटवा, संस : राजद कार्यालय में नरकटिया विधायक डॉ. शमीम ने झंडोत्तोलन किया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सीता देवी देवी, सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओ आशुतोष आनंद, जितना थाना में थानाध्यक्ष राजीव कुमार, बीआरसी में बीईओ कल्पना कुमारी,पंचायत भवन बनकटवा में मुखिया सुखाड़ी राम, महादलित टोला में वयोवृद्ध दु:खा राम, जीतपुर पंचायत में सविता देवी, निमोइया पूर्वी में आशिया इकबाल, निमोइया पश्चिमी में सोनी कुमारी, इनरवा फुलवार में किरण देवी, गोलापकड़िया में अंजला मिश्र,जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ,उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जयमूर्तिनगर में शाखा प्रबंधक शम्भू राम,बीजेपी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनकटवा में प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार,एनपीएस भतलहिया में हीरालाल साह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या जगिरहा में अरविद कुमार श्रीवास्तव, मध्य एनपीएस झझरा में अजय कुमार बैठा ने झंडोतोलन किया।

केसरिया, संस : प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख राकेश सिंह, नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिकू पाठक ने किया। वही निबंधन कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार ने तो थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने झंडा फहराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ श्रवण पासवान और इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने झंडोत्तोलन किया। बच्चा प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य विजय सिंह ने तो एसके यादव डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर सुमित्रा कुमारी यादव ने झंडा फहराया।

घोड़ासहन, संस : प्रखंड कार्यालय परिसर मे प्रखंड प्रमुख नागेंद्र सिह यादव, भगत सिह चौक, कर्पूरी ठाकुर चौक व गांधी स्मारक पर विधायक फैसल रहमान, रामअयोध्या बाबू स्मारक पर बीडीओ अशोक कुमार, आइसीडीएस कार्यालय मे सीडीपीओ पिकी कुमारी, थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, झरौखर थाना मे थानाध्यक्ष लालबाबू यादव ने झंडोत्तोलन किया।

---------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.