Move to Jagran APP

पीएसए ने 151 शिक्षक व 351 प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मानित

मोतिहारी। बच्चों के बीच प्रतिभा को लेकर अगर प्रतियोगिता का आयोजन समाज में देखने को कही मिलता है तो व

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Dec 2017 12:08 AM (IST)Updated: Mon, 18 Dec 2017 12:08 AM (IST)
पीएसए ने 151 शिक्षक व 351 प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मानित
पीएसए ने 151 शिक्षक व 351 प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मानित

मोतिहारी। बच्चों के बीच प्रतिभा को लेकर अगर प्रतियोगिता का आयोजन समाज में देखने को कही मिलता है तो वो निजी विद्यालयों में, जिसको लेकर इन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति सरकारी विद्यालयों की अपेक्षा बेहतर होती है। जरूरत है इन बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनके अंदर छुपी प्रतिभा को बेहतर मंच देने की। सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की अपेक्षा निजी विद्यालयों के शिक्षक जिम्मेवारी के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर ग्रामीण प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है। सरकार इन दिनों निजी विद्यालयों पर शिकंजा कस रही है, जबकि सरकार को इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर के तत्वावधान में स्पोर्टस क्लब के मैदान में आयोजित शिक्षा सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह के उद्घाटन के उपरांत उपस्थित शिक्षकों, छात्रों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र गुप्ता, नवोदय स्कूल के पूर्व प्राचार्य जगतनारायण प्रसाद, एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार, सचिव संतोष रौशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। नवोदय स्कूल के पूर्व प्राचार्य श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षा दान सबसे बड़ा दान है। शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत है। अगर बच्चे सफल होते हैं तो उसमें शिक्षक का योगदान अहम होता है। प्राइवेट स्कूल आज लोगों की जरूरत बन गई है, क्योंकि हर कोई बेहतर शिक्षा की सोच रखने लगा है। इस दौरान बाल विद्या मंदिर की छात्राओं के एक समूह द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुती दी गई। इसके उपरांत आगत अतिथि को पुष्प गुच्छ, शॉल व पीएसए का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने 151 शिक्षकों व जिला स्तरीय समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल 351 मेधावी छात्र-छात्राओं को नगदी, प्रमाण-पत्र व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार व संचालन संतोष रौशन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चकिया पीएसए के अध्यक्ष मुकेश शर्मा व उनकी टीम के साथ जिले के सभी अनुमंडल के पीएसए ग्रुप के निदेशक, शिक्षक, सदस्य लगे दिखे। मौके पर बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।

loksabha election banner

सम्मानित होने वाले शिक्षक : मधु कुमार, सुभाष कुमार, चंदा वर्मा, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार ¨सह, सूरज कुमार, सौम्या शाहू, संदीप कुमार, संदीप कुमार, इंदू कुमारी, अर्चना श्रीवास्तव, चंदा प्रिया, रौनक आर्य, संगीता सिन्हा, नीतू ¨सह, राजेश कुमार सिन्हा, ज्वाला ¨सह, सुनीता कुमारी, अंजू श्रीवास्तव, करीम बख्श मुमताज, कोटवा के सोनू कुमार, संदेश श्रीवास्तव, बीके मिश्रा, नीलम कुमारी, ममता कुमारी, टुनटुन पांडेय, रक्सौल के सरोज दयाल, माधुरी कुमारी चौरसिया, उमाशंकर श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, चंदन कुमार, चंदा मिश्रा, पवन ठाकुर, मनीष कुमार ¨सह, सुनील कुमार सिन्हा, विकास कुमार गिरी, घोड़ासहन के सुनील कुमार, दीपू कुमार, इमरोज र•ा, मुकेश कुमार, रामलाल कुमार, सुरेश ¨सह, दीपक कुमार, हरेंद्र ठाकुर, अर¨वद कुमार, चकिया के मिस अनु दुबे, विक्रम कुमार, प्रमे कुमार प्रेम, अविनाश कुमार, संजय पाठक, फरीद अंसारी, अजय कुमार, रेयाज रौशन, नवल किशोर ¨सह, सुमन कुमार, शेख अमानुल, प्रियंका ¨सह, नीरजा रानी, केके गोस्वामी, सोनम कुमारी, ¨मटू कुमारी, ¨पकी कुमारी सहित अन्य शामिल है।

इन विद्यालयों के छात्रों ने दी प्रस्तुति : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर के तत्वावधान में आयोजित शिक्षा सेवा सह प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पब्लिक स्कूल घोड़ासहन की छात्राओं ने झिझिया गीत की प्रस्तुती देकर सभी को झुमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम के दौरान जवाहर इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी घुमर गीत, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सत्याग्रह गीत, आर्मी पब्लिक स्कूल चकिया के छात्रों ने चीटियां कलाईया रे, राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल द्वारा प्रेम रतन धन पायो, जेआईएस लक्ष्मीपुर द्वारा मां तुझे सलाम, एमके मिशन द्वारा झिझिया, आरजीएमएस द्वारा एक राधा रक मीरा सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों के अभिभावक हौसला बढ़ाते दिखे। कार्यक्रम के गवाह हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ बनी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.