Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफल प्रतिभागियों को दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Sep 2018 12:07 AM (IST)

    मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनिय¨रग ,मोतिहारी में ख्वाब फाउंडेशन द्वारा कोका-कोला एवं जागृति यात्रा के तत्वावधान में युवा उद्यमियों के लिए ससटेनेबल एंटरप्राइ•ा अवार्ड'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    सफल प्रतिभागियों को दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित

    मोतिहारी। मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनिय¨रग ,मोतिहारी में ख्वाब फाउंडेशन द्वारा कोका-कोला एवं जागृति यात्रा के तत्वावधान में युवा उद्यमियों के लिए ससटेनेबल एंटरप्राइ•ा अवार्ड'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राचार्य रामचन्द्र प्रसाद, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार, कॉलेज के प्राचार्य सीबी प्रसाद , डॉ जितेंद्र कुमार, डीएन ¨सह, सीबी मौर्य ने संयुक्त रूप से किया। मुंबई से आए अतिथि अमित कलुखे ने कहा कि वर्ष 2008 में 'उद्यम के जरिए भारत-निर्माण' की दृष्टि लिए भारत की पहली सबसे लंबी उद्यमी रेल यात्रा की शुरुआत हुई थी, जिसने 600 से अधिक उद्यमियों के साथ 8000 किलोमीटर का सफर तय किया था। यह यात्रा इस वर्ष अपने 11 वें संस्करण में प्रवेश कर गई है। इसके साथ ही जागृति यात्रा परिवार 4500 से भी अधिक उद्यमी सदस्यों के साथ विशालतर हो गई है। बताया कि उम्मीदवार स्वयं पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं और अपने नवीन विचारों से अवगत करा सकते हैं। चुने गए उम्मीदवारों को नई दिल्ली में अंतिम दौर में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा और विजेताओं को 3.5 लाख रुपयों के नकद पुरस्कार (प्रथम- 2 लाख, द्वितीय -1 लाख, तृतीय -50 हजार) के साथ सम्मानित किया जाएगा। ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक मुन्ना कुमार ने पावर पॉइंट के माध्यम से जागृति यात्रा के बारे में पूरा विस्तार से बताया। कहा कि चंपारण सत्याग्रह का यह सबसे महत्वपूर्ण सफलता होगी जब चंपारण के युवा को रोजगार मिल जाएगा और स्वावलंबन के माध्यम से समाज की सेवा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन ख्वाब फाउंडेशन के सदस्य जुही जायसवाल, ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अद्यानंद गौतम, अभिलाषा भारती, अनोखी कुमारी, विवेक कुमार, पप्पू कुमार, राज ¨सघानिया ,दीपक कुमार साह, पवन प्रियदर्शी,रवि कुमार, आजाद आलम, टीवाई साहब, अंजय राज, श्याम कुमार जायसवाल, रवीद्र कुमार, सचिन कुमार, राजन कुमार शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें