Move to Jagran APP

नगर थाना के नाक के नीचे अतिक्रमणकारियों का दबदबा

चिराग तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ कर रहा है नगर थाना चौक से स्टेशन रोड का नजारा। यहां सड़क पर अतिक्रमणकारियों का दबदबा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Dec 2018 12:31 AM (IST)Updated: Wed, 19 Dec 2018 12:31 AM (IST)
नगर थाना के नाक के नीचे अतिक्रमणकारियों का दबदबा
नगर थाना के नाक के नीचे अतिक्रमणकारियों का दबदबा

मोतिहारी । चिराग तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ कर रहा है नगर थाना चौक से स्टेशन रोड का नजारा। यहां सड़क पर अतिक्रमणकारियों का दबदबा है। जिसे हटाने मे प्रशासन नाकाम साबित हो रही है। नगर थाना की पुलिस के नाक के नीचे आलम यह है कि अन्य जगहों की स्थिति क्या होगी। सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उच्च न्यायालय ने पुलिस प्रशासन को भी अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया है, बावजूद इसके अतिक्रमणकारी काबिज हैं। इस पथ में बालू- गिट्टी वालों का कब्जा है। नगर थाना चौक पर स्थायी दुकान और सब्जी वालों का कब्जा है। -----------------------

loksabha election banner

अतिक्रमण से सिकुड़ गई है सड़क - नगर थाना से डाक बंगला चौक तक सड़क की चौड़ाई 60 से 70 फीट है, लेकिन अतिक्रमण के कारण यह पथ सिकुड़ कर मात्र 25-30 फीट रह गई है। -यहां बालू- गिट्टी, फर्नीचर, चाय-पान और खोमचा वालों ने अतिक्रमण कर अपनी दुकाने सजा रखी है। - इस पथ से प्रतिदिन तकरीबन 25 से 30 हजार की आबादी गुजरती है। - यहां पिछले 25 वर्ष से अतक्रमणकारियों का कब्जा है। - दर्जनों बार यहां से अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन अतिक्रमणकारी पुन: काबिज हो जाते हैं। - पुलिस और विभागीय कर्मियों के मिलीभगत के कारण अतिक्रमणकारी दोबारा काबिज हो गए। - प्रतिदिन यहां सौ से डेढ़ सौ अवैध दुकाने सजती है। - इन अवैध दुकानदारों से पुलिस और विभागीय कर्मी वसूली करते देखे जा सकते हैं। - नगर भवन के सामने वें¨डग जोन प्रस्तावित है। लेकिन यहां अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। यह योजना अभी खटाई में पड़ी हुई है। ---------------------------

आवागमन बनी मुश्किल - न्यू चांदमारी निवासी महेश कुमार कहते हैं कि एमएस कालेज से चिलमिनयां जाने वाली सड़क और लाल बंगला से दुर्गामंदिर तक जाने वाली सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे सड़क सिकुड़ गई है। पहले इस पथ से बड़े वाहन गुजरते थे लेकिन हाल यह है कि अब रिक्शा भी बड़ी दिक्कत से आती-जाती है। अतिक्रमण के कारण बरसात के दिनों में इस पथ में घुटने भर पानी लग जाता है। - चांदमारी के संतोष कुमार कहते हैं कि लालबंगला से एकौना मठ तक जाने वाली अतिक्रमण के कारण सिकुड गई है। वहीं प्रो. कामेश्वर ¨सह के घर से पूरब उत्तर दिशा में एमएस कालेज की ओर जाने वाली सड़क को भी पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया है। चांदमारी में ऐसी कई सड़कें है जो सीमांकन के बाद ही परिलक्षित होगी। - चांदमारी के सोहन कुमार कहते हैं स्टेशन से चिलमनिया होते हुए लक्ष्मण चौक तक 20 फीट चौड़ी सड़क है। अतिक्रमणकारियों ने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिया है। जिससे यह सड़क सिकुड़ कर मात्र 10 फीट का रह गई है। जिसके कारण आमलोगों को परेशानी होती है। अतक्रमण के कारण इस पथ में अक्सर दुघर्टनाएं होती रहती है। -बलुआ निवासी गिरजा शंकर प्रसाद गुप्ता कहते हैं कि प्रशासन की नाकामी के कारण अतक्रमणकारी काबिज हो रहे हैं। प्रशासन को चाहिए की ठेला व सब्जी विक्रेताओं के लिए वेडर जोन का निर्माण कराए। ताकि ये गरीब अपना और अपने बच्चों का पेट भर सके। -----------------

वर्जन

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर परिषद को शिकायत की गई है, लेकिन इस दिशा में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

रीता देवी, पार्षद नगर पार्षद ----------------

वर्जन

अतक्रमणकारियों पर आइपीसी के धारा 133 सी के तहत कार्रवाई का प्रावधान है।

आनंद कुमार, इंसपेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष ------------

अतिक्रमण से संबंधित कोई भी समस्या या सुझाव वाट्सएप नंबर 9431066299 पर टाइप कर दिन के 12 बजे से 1 बजे के बीच दे सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.