Move to Jagran APP

छात्र संगठनों ने प्रतिरोध मार्च निकाल जताया विरोध

मोतिहारी । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय कुमार के पक्ष में 11 छात्र संगठनों

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Aug 2018 12:17 AM (IST)Updated: Sun, 26 Aug 2018 12:17 AM (IST)
छात्र संगठनों ने प्रतिरोध मार्च निकाल जताया विरोध
छात्र संगठनों ने प्रतिरोध मार्च निकाल जताया विरोध

मोतिहारी । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय कुमार के पक्ष में 11 छात्र संगठनों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए संगठन के सदस्यों ने हिस्सा लिया। छात्रों का यह मार्च स्टेशन परिसर से निकलकर डाकबंगला, जिला परिषद, नगर थाना होते हुए गांधी चौक तक गया। पुन: वापस लौटकर नगर भवन में प्रतिरोध सभा में तब्दील हो गया। सभा में एआईएसएफ, आइसा, छात्र राजद, एनएसए, आईडीएसओ, एसएफआई, छात्र हम, एसजेडी, छात्र राकांपा व जेडीएस के सदस्य शामिल रहे। प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने एक स्वर में कहा कि संजय कुमार की न्याय की लड़ाई अब तेज हो गई है। 17 अगस्त को मोतिहारी में उनपर हमला राजनीति का हिस्सा है। कहा कि आज का मार्च महज चेतावनी मात्र है। सभी जिला मुख्यालयों पर 8 सितंबर को धरना देकर विरोध जताया जाएगा। कहा कि कुलपति को बर्खास्त कर विशविद्यालय में पढ़ाई प्रारंभ की जाए। इसके अलावा मोतिहारी एसपी, डीएसपी व नगर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही संजय पर किए गए मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की। संगठन के नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई अब पूरे देश में लड़ी जाएगी। सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के समक्ष वे समर्पण कर चुके हैं। इस दिशा में सीएम से कार्रवाई की मांग की गई। सभा को संबोधित करने वालों में एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, छात्र राजद के प्रधान महासचिव चंदन यादव, एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णवंशी, एआईडीएसबी के राज्य सचिव रौशन कुमार रवि, एसएफआइ के राज्य अध्यक्ष दीपक वर्मा, सीआईएसएफ के शौकत अली ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता हरेंद्र कुमार पंडित, अवनीश यादव, बिटू यादव, आशुतोष कुमार, मधुसूदन व रजत ने संयुक्त रूप से किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.