Bihar News: रामलला के दर्शन को हैं आतुर तो हो जाइए तैयार! इस तारीख से चलेंगी 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरू
पूर्व मध्य रेलवे आगामी 9 फरवरी से अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी। इसको लेकर बुकिंग प्रारंभ कर दिया गया है। प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर से जारी पत्र में बताया गया है कि इन आस्था स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग आईआरसीटीसी के द्वारा की जा रही है। सभी आस्था स्पेशल ट्रेनें बापूधाम मोतिहारी स्टेशन होकर जाएगी।
मोतिहारी, संवाद सहयोगी। पूर्व मध्य रेलवे आगामी 09 फरवरी से अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी। इसको लेकर बुकिंग प्रारंभ कर दिया गया है।
प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर से जारी पत्र में बताया गया है कि इन आस्था स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग आइआरसीटीसी के द्वारा की जा रही है।
यात्रियों के सुविधा के साथ-साथ रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप वाणिज्यिक औपचारिकताओं की पूर्ति एवं मानीटरिंग का दायित्व संबंधित मंडल के वाणिज्य विभाग को दिया गया है।
बता दें कि आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर, मेहसी व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से परिचालन कराया जाएगा। सभी आस्था स्पेशल ट्रेनें बापूधाम मोतिहारी स्टेशन होकर जाएगी।
23 फरवरी को मेहसी तथा 26 फरवरी को बापूधाम मोतिहारी से चलेगी आस्था ट्रेन
आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक नजर में
यह भी पढ़ें -