Move to Jagran APP

रक्सौल में रिकॉर्ड मतों से जीते भेलाही के संजय

मोतिहारी। रक्सौल/रामगढ़वा/छौड़ादानो/आदापुर प्रखंड क्षेत्र के तेरह में से ग्यारह पैक्सों के लिए मतगणना का कार्य बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 11:27 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 06:10 AM (IST)
रक्सौल में रिकॉर्ड मतों से जीते भेलाही के संजय
रक्सौल में रिकॉर्ड मतों से जीते भेलाही के संजय

मोतिहारी। रक्सौल/रामगढ़वा/छौड़ादानो/आदापुर प्रखंड क्षेत्र के तेरह में से ग्यारह पैक्सों के लिए मतगणना का कार्य बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। हजारीमल हाई स्कूल में चुनाव प्रेक्षक अनिल राय की मौजूदगी में मतगणना का कार्य किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि भेलाही पैक्स अध्यक्ष पद पर संजय कुमार ने 1476 मत प्राप्त कर 443 मत प्राप्त करने वाले मदन प्रसाद को 1033 मतों से पराजित किया। संजय की जीत रक्सौल अनुमंडल में रिकॉर्ड मतों से हुई है। वहीं पुरंदरा से इंद्रासन प्रसाद ने 982 मत प्राप्त कर नबी हसन को 497 मतों से, लौकरिया से 792 मत प्राप्त कर आनंद सिंह को 524 मतों से, गाद बहुअरी से 861 मत प्राप्त कर अरूण कुमार सिंह ने शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को 188 मतों से, पलनवा जगधर से रामयश सिंह ने 1280 मत प्राप्त कर विनयशंकर सिंह को 403 मतों से, लक्ष्मीपुर लछुमनवा से चुनचुन कुमार यादव ने 644 मत प्राप्त कर व्यापार मंडल अध्यक्ष पुण्यदेव यादव को 87 मतों से, सीसवा पैक्स से चंचल यादव ने 665 मत प्राप्त कर गोपालजी राय को 172 मतों से, जोकियारी से 1020 मत प्राप्त कर हीरालाल प्रसाद ने नगीना सिंह को 430 मतों से, हरैया पनटोका से जितेंद्र कुमार ने 930 मत प्राप्त कर शंभू दास को 466 मतों से, हरनाही से विनोद कुमार सिंह ने 550 मत प्राप्त कर धर्मवीर सिंह को 153 मतों व नोनेयाडीह से संजय सिंह ने 507 मत प्राप्त कर रहमतुलाह अंसारी को 141 मतों से पराजित किया। विजयी घोषित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दे दिया गया है। मतगगणना को लेकर दस काउंटर बनाए गए थे। निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि शेष दो हरदिया व धनगढ़वा कौड़िहार पैक्स का चुनाव अगले वर्ष मार्च में होने की संभावना है। इधर संजय कुमार के अनुमंडल में सबसे अधिक मत प्राप्त कर जीत हासिल करने पर उनके समर्थक मुखिया संघ की अध्यक्ष रेखा देवी, पूर्व मुखिया अजय पटेल, पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयनारायण मिश्र, वीरशमशेर पटेल, अनिल कुमार पटेल, ईश्वर साह, महेन्द्र साह, अजय कुमार पंडित, बैद्यनाथ पटेल, पूíणमा भारती, अशोक साह, सन्नी पटेल,कमलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने गाजे- बाजे के साथ पंचायत मे विजय जुलूस निकाला। रामगढ़वा : रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत पैक्स चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद चार नए चेहरों को छोड़ सभी पुराने चेहरों की ही वापसी हुई है। इस चुनाव में सकरार, अधकपरिया, धनहर दिहुली और सिंहासिनी में नए चेहरे आये हैं। जबकि उंचीभटिया, अहिरौलिया, आमोदेई, चम्पापुर, जैतापुर, बैरिया, पखनहिया, बेला, मुरला, रामगढ़वा, रघुनाथपुर, शिवनगर पैक्सों में पुराने चेहरों की ही पुनर्वापसी हुई है। उंचीभटिया पैक्स में रंजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह 743 मत प्राप्त कर 550 मतों से विजयी हुए। दूसरे स्थान पर गुली यादव रहे। इनको 193 मत प्राप्त हुआ। अहिरौलिया पैक्स से मनीष सिंह 611 मत प्राप्त कर132 मतों से जीते। दूसरे स्थान पर नारद यादव रहे। इनको 479 मत प्राप्त हुए। आमोदेई पैक्स से मोतिउर्रराजा 444 मत प्राप्त कर 129 मतों से जीते । जबकि महम्मद कमरूद्दीन 317 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे।चम्पापुर पैक्स से चनरदेव मुखिया 727 मत प्राप्त कर 505 मतों से जीते। जबकि लालकुमारी देवी 222 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। जैतापुर पैक्स से शेख बेचू 824 मत प्राप्त कर 316 मतों से जीते। दूसरे स्थान पर महम्मद अमानुल्लाह रहे। अधकपरिया पैक्स से अंजय यादव 571 मत प्राप्त कर 19 मतों से विजयी घोषित हुए। दूसरे स्थान पर एजाज आलम रहे। टोला बिरता बैरिया पैक्स से मीना देवी 540 मत प्राप्त कर140 मतों से विजयी हुई। दूसरे स्थान पर शीला सिंह रहीं। धनहर दिहुली पैक्स में प्रमोद राम 1084 मत प्राप्त कर 99 मतों से विजयी हुए। दूसरे स्थान पर अहिल्या देवी रहीं। इनको 985 मत मिले। शिवनगर पैक्स से मुकेश ओझा 768 मत प्राप्त कर 453 मतों से विजयी हुए। दूसरे स्थान पर श्रीप्रकाश रहे। रामगढ़वा पैक्स से रंजीत कुमार 991 मत प्राप्त कर 514 मतों से विजयी रहे। दूसरे स्थान पर नितेश कुमार पांडेय रहे। रघुनाथपुर पैक्स में रजनीश कुमार सिंह 652 मत प्राप्त कर लीलावती देवी से 311 मतों से विजयी हुए। सिंहासिनी पैक्स से नितेश सिंह 1248 मत प्राप्त कर 704 मतों से विजयी हुए। दूसरे स्थान पर रामाकांत सिंह रहे । सकरार पैक्स में अरुण कुमार सिंह 701 मत प्राप्त कर कृष्ण कुमार पांडेय से 83 मतों से जीते। पखनहिया पैक्स से पुष्पेंद्र तिवारी 713 मत प्राप्त कर 184 मतों से रामप्रकाश यादव से जीते। बेला पैक्स में संजू देवी ने 568 मत प्राप्त कर 202 मतों से इम्तियाज को हराया। मुरला पैक्स से कौशलेश ठाकुर ने 923 मत प्राप्त कर कुन्ती देवी को 270 मतों से हराया। छौड़ादानो : पैक्स चुनाव का परिणाम बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच घोषित कर दिया गया । घोषित परिणाम के अनुसार एकडरी पैक्स से पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी 947 मत लेकर विजयी घोषित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश यादव को कुल 530 मत मिले । खैरवा पंचायत से नौशाद आलम 426 मत लेकर विजयी घोषित किए गए । निकटतम प्रतिद्वंदी भागरित मुखिया को कुल 371 मत मिले। महुआवा पंचायत से 509 मत लेकर रामनाथ राय विजयी घोषित किए गए । हीरामणि पंचायत से ब्रजकिशोर कुमार 307 मत लेकर विजयी घोषित हुए। भेलवा पंचायत से भोला प्रसाद विजयी घोषित किए गए। इनको कुल 434 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी अनवर हुसैन को 392 मत मिले। जीतपुर पैक्स से 720 मत लेकर दिनेश प्रसाद सिंह विजयी रहे। कुदरकट पंचायत से 594 मत लेकर रामविनय कुमार विजयी घोषित हुए। नरकटिया पैक्स से अशोक कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार को पराजित कर विजय दर्ज की। जुआफर पैक्स से माधव प्रसाद यादव 462 मत लेकर विजयी रहे। भतनहिया पंचायत से मनोज कुमार, पकड़यिा से बृजेश कुमार, रामपुर से सच्चिदानंद प्रसाद, पुरैनिया से जितेंद्र प्रसाद यादव एवं दरपा से शंभू प्रसाद विजयी घोषित किए गए । बता दें कि 14 पैक्सों में चुनाव हुआ था। जिनमें दो एकडरी एवं कुदरकट के परिणाम मंगलवार की शाम घोषित कर दिए गए थे। उक्त जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीपीआरओ शिवदयाल पासवान ने दी । आदापुर : प्रखंड के चौदह पंचायतों में सोमवार को हुए प्राथमिक साख सहयोग समिति के अध्यक्ष व कार्यकारणी के सदस्यों के लिए हुए चुनाव के बाद मंगलवार को बंशीधर उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में नौ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ। जिसके बाद मतगणना का परिणाम एक बजे के बाद आने लगा। जो 11 बजे रात तक चलता रहा। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि नायक टोला में ताबीर हुसैन ने हीरालाल महतो को 56 मतों से पराजित किया । ताबीर को 551 तथा हीरालाल महतो को 495 मत मिले । इधर आंध्रा में खुर्शीद अजीज ने म, एहसान को 122 मतों से पराजित किया । श्री अजीज को 590 तथा एहसान को 468 मत मिले । वहीं गम्हरिया कला में वीरेन्द्र प्रसाद ने गोपाल प्रसाद को 249 मतों से पराजित किया। श्री प्रसाद को 698 तथा गोपाल प्रसाद को 489 मत मिले ।वहीं सिरिसिया कला में म. सफीउल्ला ने संत कुमार को 340 मतों से पराजित किया। सफीउल्ला को 658 तथा संत कुमार को 318 मत मिले । जबकि दुबहा पंचायत में रामाकांत साह ने अविनाश कुमार राय को 91 मतों से पराजित किया। श्री राम को 231 तथा श्री साह को 327 मत प्राप्त हुए। झिटकहिया से रितेश कुमार ने जनक साह को 14 मतों से पराजित कर अपने पद को बचाने में कामयाब रहें । श्री कुमार को 464 तथा श्री साह को 450 मत मिले । वहीं भेडियारी में अशरफ अली ने मुन्ना कुमार को 66 मतों से पराजित किया। श्री अली को 782 तथा श्री कुमार को 716 मत मिले । इधर विशुनपुरवा में म. आशिक ने पवन साह को 338 मतों से पराजित कर तीसरी बार जीत हासिल की। श्री आशिक को 751 तथा श्री साह को 489 मत मिले । वहीं पचपोखरिया में जयप्रकाश भगत ने विकास कुमार को 149 मतों से पराजित किया। श्री भगत को 476 व श्री कुमार को 327 मत प्राप्त हुआ। सहायक निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सभी के नतीजे आने के बाद प्रमाणपत्र निर्गत कर दिए गये हैं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.