Move to Jagran APP

ढाका में पटरी पर लौटी व्यवस्था, जन-जीवन सामान्य

मोतिहारी। अब से चार दिन पहले 23 सितंबर को ढाका में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद कायम तनाव की स्थि

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Sep 2018 11:32 PM (IST)Updated: Tue, 25 Sep 2018 11:32 PM (IST)
ढाका में पटरी पर लौटी व्यवस्था, जन-जीवन सामान्य
ढाका में पटरी पर लौटी व्यवस्था, जन-जीवन सामान्य

मोतिहारी। अब से चार दिन पहले 23 सितंबर को ढाका में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद कायम तनाव की स्थिति को प्रशासनिक अधिकारियों की पहल के बाद मंगलवार को समाप्त करा लिया गया है। आम जन-जीवन पटरी पर लौट आया है। विधि-व्यवस्था कायम रखने के निमित जिलाधिकारी रमण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम यहां सक्रिय है। ढाका थाना के स्तर से संवेदनशील ढाका के आजाद चौक, गांधी चौक, रक्सा चौक, झौआराम सहित अन्य दो दर्जन संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने को लेकर एसडीओ ज्ञान प्रकाश, डीएसपी आलोक कुमार ¨सह, पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार सहित जिला की प्रशासनिक टीम पूरे शहर में भ्रमणशील रही। इस दौरान पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आरोपी चैनपुर ढाका निवासी गोपाल साह के पूत्र कालिया साह को पुलिस ने पकड़ा है। उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है। शेष उपद्रवी तत्वों की खोज चल रही है।

loksabha election banner

मिलती रही सूचना दौड़ लगाती रही पुलिस

डीएम रमन कुमार ने बताया कि सौहादपूर्ण माहौल कायम करने को लेकर सोमवार की संध्या के बाद 100 से अधिक नंबरों को सूचना दी गयी कि शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने बिसरहिया, नया टोला, शीतलट्टी, रक्सा, झौआराम सहित अन्य जगहों पर पहुंचकर जायजा लिया। वहां लोगों को समझाया गया और शांति व्यवस्था कायम की गई। प्रतिनिधित्व करनेवालों की जिम्मेवारी समाज पर रखें नियंत्रण : आइजी सिकरहना : प्रशासन निष्पक्ष है। किसी भी सूचना को स्थानीय स्तर पर अवगत कराएं। चंद लोगों द्वारा समाज को कलंकित कर सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करते हुए कानून को हाथ लेने का काम किया गया है। उक्त बातें मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी सुनील कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय ढाका में आयोजित शांति समिति की की बैठक में कही। श्री कुमार ने कहा कि प्रतिनिधित्व करने वाले सभी लोगों की जिम्मेवारी है कि समाज पर नियंत्रण रखें। सामाजिक धारा से अलग होकर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करनेवाले लोगों को रोकने का प्रयास करें। समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों का नैतिक दायित्व है कि गलत प्रवृति के लोगों की सूचना प्रशासन को दें, ताकि उनके विरूद्ध निष्पक्ष कार्रवाई की जा सके। शांति समिति की बैठक में उठाये गए सवालों का जबाब देते हुए कहा कि ढाका में बाहरी शक्ति ने आकर कोई अपराध नहीं किया है। बल्कि स्थानीय स्तर के लोगों के द्वारा शांति भंग करने का काम किया जा रहा है। वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। श्री कुमार ने कहा कि तलवार भांजना भी एक कला है। इसका प्रशिक्षण लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कला को प्रदर्शित करे ना कि समाज के लोगों पर सितम के लिए इसका इस्तेमाल करें। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीएम जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि ढाका में जन-जीवन सामान्य हो गया है। शांति व विधि व्यवस्था को कायम रखने को लेकर बैठक आयोजित हुई। कानून को हाथ लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। श्री कुमार ने उजले दीवार पर काली बिन्दी का उदाहरण देते हुए कहा कि चंद लोगों के चलते समाज के लोगों का नींद हराम हो गई है। शांति व्यवस्था में प्रशासनिक स्तर पर हो रहे कार्य में प्रतिनिधित्व करनेवाले लोगों से सहयोग की अपील की है। वीडियो फुटेज में आए हैं चेहरे : एसपी पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि ढाका में स्थिति सामान्य है। जन प्रतिनिधियों के सहयोग से कानून को हाथ में लेने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। कानून को हाथ में लेने वाले नहीं बचेंगे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो देखा गया है। उसमें 15 से 28 वर्ष के चेहरे उजागर हुए हैं। सभी का सत्यापन किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.