Move to Jagran APP

सीएए व एनआरसी के विरोध में फूंका पीएम व गृह मंत्री का पुतला

मोतिहारी। जिला राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में रविवार को मीना बाजार स्थित गांधी चौक पर नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी को काला कानून बताते हुए जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jan 2020 11:24 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jan 2020 06:13 AM (IST)
सीएए व एनआरसी के विरोध में फूंका पीएम व गृह मंत्री का पुतला
सीएए व एनआरसी के विरोध में फूंका पीएम व गृह मंत्री का पुतला

मोतिहारी। जिला राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में रविवार को मीना बाजार स्थित गांधी चौक पर नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी को काला कानून बताते हुए जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। मौके पर मोतिहारी विधानसभा अध्यक्ष मणिभूषण श्रीवास्तव, सुगौली के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश सहनी, भोला साह तुरहा, राहुल केदार सिंह, पप्पू सहनी, नवलकिशोर पांडेय, डॉ. शबनम आसिफ, लालबाबू खां, जावेद अहमद, मुमताज अहमद, मुनीलाल यादव, अनील यादव, श्रीभगवान साह, अवनीश यादव, शिवलाल सहनी, नवलकिशोर पांडेय, प्रदीप यादव, अनुराग यादव, अनमोल यादव, पवन यादव, सनोज यादव, शशिभूषण यादव, जगदीश विद्रोही, मिलन यादव, दीपक आदि मौजूद थे। सुगौली, संस : प्रखंड के स्टेशन चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने राजद नेता ओम प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। कहा कि 11 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरविद यादव, युवाध्यक्ष अफरोज अंसारी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अंगद चौरसिया, राधेश्याम शर्मा, रेयाजुल हक, सोनालाल बैठा, जयनारायण प्रसाद, रेयाजुल हक मुन्ना आदि मौजूद थे। कल्याणपुर : मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं में प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र महतो के नेतृत्व मे पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। मौके पर विनय पासवान, पूर्व जिप सदस्य अशोक यादव, ओमप्रकाश, मजहर अली, सुनील सिंह, मो. कौशर, मो. अतहर, जफीर कुरैशी मौजूद थे। तेतरिया : तेतरिया बाजार चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। मौके पर प्रदेश महासचिव संजय निराला, पूर्व प्रत्याशी सुबोध यादव, प्रखंड अध्यक्ष राधामोहन यादव आदि मौजूद थे। सिकरहना : राजद द्वारा सीएए के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत ढाका में प्रखंड अध्यक्ष शम्से तबरेज के नेतृत्व में पीएम मोदी एवं गृह मंत्री अमित साह का पुतला दहन कर नारेबाजी की। कार्यक्रम में हामिद रजा राजू, मोईन अख्तर, लव कुमार, मोहित पासवान, बसार खान, जमील अख्तर, हंसलाल साह शामिल रहे। पताही : सीएए व एनआरसी के विरोध में राजद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पीएम व सीएम का पुतला दहन किया। नेतृत्व पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया। हरसिद्धि : नागरिकता संशोधन बिल व एनआरसी के विरोध में राजद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र राम ने किया। मौके पर राजद नेता राजेन्द्र यादव, मंटू सिंह, हरेन्द्र बैठा, नागेन्द्र राम, शमसुद्दीन अंसारी, मोहन यादव, अरुण कुमार सिंह, सुरेन्द्र यादव, समशुद्दीन अंसारी, राजाहासन, नागेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव शामिल थे। सीएए व एनआरसी के विरोध में पीएम का पुतला फूंक जताया विरोध

loksabha election banner

चकिया, संस : एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने प्रखंड अध्यक्ष माधव मधुकर के नेतृत्व में शहर के सुभाष चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। मौके पर सुबोध यादव, संजय निराला, भाग्य नारायण यादव,नवल यादव, शम्स तबरेज, संजय चौधुर, ठाकुर कुशवाहा,धुटन सहनी, लखींद्र यादव, जयप्रकाश यादव, कुंती देवी, आशा देवी, राधादेवी, अशोक गुप्ता, मुकेश कुशवाहा, मो. रकीब, अमानुल्लाह, रामएकबाल प्रीत, मो. जामी, गुडु यादव, जितेंद्र, रामप्रवेश, नेसार अहमद, हरिश्चंद्र साह मौजूद थे। मेहसी : राजद कार्यकर्ताओं ने मेहसी में प्रदेश महासचिव सुबोध यादव व अल्पसंख्यक मार्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नुरुल होदा के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। मौके पर प्रदेश महासचिव आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ अमर लाल राय, राजद नगर अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी, किशोर यादव, सुरेश यादव, शिवजी राय, दसई राम, शिवनारायण यादव, मोहम्मद रईस, अजमुल्लाह कुरैशी, इमाम हसन कुरैशी, मसरूफ अंसारी, मदरेश सहनी, मनोज सर्राफ, अजहर हुसैन, रिजवान अहमद उर्फ नन्हे, मनीष राय, इलियास, अल्फाज अली, नैमुल हक मौजूद थे।

पीपराकोठी : पीपराकोठी व जीवधारा में राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद यादव व शौखिलाल सहनी ने की। मौके पर सुरेश जायसवाल, मो सकील, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सहनी, अफताब आलम, रमेश यादव, अब्दुल वाहिद शाह, मो. शब्बीर, शमशाद आलम, रमेश सहनी, किशुनदेव सहनी, रामेश्वर राय व मो. इजरायल मौजूद थे। तुरकौलिया : राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को तुरकौलिया चौक पर पीएम और सीएम का पुतला दहन किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजदेव यादव, विधानसभा प्रभारी कमरूजम्मा, वरीय सचिव शंभू प्रसाद, नसीर अहमद, नुरैन आलम, ध्रुव यादव, चंदेश्वर ठाकुर, पुण्यदेव सहनी, किरण राम, प्रदीप साह, दुर्गेश कुशवाहा, अशोक कुमार, वकार युनूस, अनिल कुमार, सोनू कुमार, नेशा खातून मौजूद थे। मधुबन : राजद द्वारा एनआरसी और सीएए के विरोध में डाक बंगला चौक पर पीएम व सीएम का पुतला दहन किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राकेश पासवान, राजेश यादव, मुखिया अनिरुद्ध राय, शिवशंकर यादव, मुन्ना पासवान, धर्मेंद्र सहनी, चंद्रभूषण कुमार, डॉ. मदन प्रसाद, राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे। चिरैया : सीएए व एनआरसी के खिलाफ में राजद समर्थकों ने रविवार को पीएम तथा सीएम का पुतला दहन किया। नेतृत्व पूर्व राजद विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव ने किया। मौके पर पूर्व पार्षद नेसार आलम, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद यादव, वीरेन्द्र यादव, मुखिया सगीर आलम, हरेन्द्र यादव, दीपक पासवान, किग खान, लालू यादव, रिकूं कुशवाहा, गणेश यादव, प्रमोद यादव, मोहन पासवान, रमेश यादव, जयप्रकाश यादव व बिहार प्रदेश के युवा कांग्रेस नेता सौरभ कुमार मौजूद थे। कोटवा : सीएए और एनआरसी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम वसीएम का पुतला फूंका। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज यादव, मैनेजर यादव, पूर्व मुखिया लखेन्द्र प्रसाद यादव, मैनेजर सहनी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.