Move to Jagran APP

शांति व सौहार्द के बीच निकला मुहर्रम का जुलूस, सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था

अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शुक्रवार को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति व सौहार्द के वातावरण में संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 11:34 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 11:34 PM (IST)
शांति व सौहार्द के बीच निकला मुहर्रम का जुलूस, सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था
शांति व सौहार्द के बीच निकला मुहर्रम का जुलूस, सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था

मोतिहारी। अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शुक्रवार को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति व सौहार्द के वातावरण में संपन्न हो गया। इस अवसर पर रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित कर्बला के मैदान में विभिन्न गांवों से ताजिया के साथ जुलूस पहुंचा। जुलूस में शामिल युवकों ने पारंपरिक अस्त्रों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए। जुलूस में ¨हदू समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे। वहीं अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर एसडीओ अमित कुमार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से जगह-जगह के व्यवस्था के विषय में जानकारी लेते रहे। डीएसपी संजय कुमार झा भी थानाध्यक्षों को निर्देश देते रहे। जिसे की शांति व्यवस्था बनी रहे। छौड़ादानो : प्रखंड क्षेत्र के गोनाही पोखर पर शुक्रवार को प्रसाशनिक मुस्तैदी के बीच मुहर्रम का ताजिया जुलूस शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर हरदिया, हीरमनी, सेमरहिया आदि गांव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग लाठी, भाला एवं तलवार बाजी का करतब दिखाते हुए ढोल नगारे के साथ ताजिया जुलुस लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंचे। इस दौरान बीडीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ¨सह, एसआई टीएन राय, सअनि मनोज राम, सअनि योगेन्द्र ठाकुर, सअनि निर्मल उराव शांति एवं व्यवस्था बनाने में लगे रहे। उनके सहयोग के लिए जिला से आई पुलिस जवान भी मुस्तैद थी। जदयू के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र चौधरी तथा हीरमणि के मुखिया पति मो. अमनुउल्लाह अंसारी, मुखिया दीपक ठाकुर तथा समिति सदस्य महेंद्र प्रसाद आदि ने भीड़ को नियंत्रित करते दिखे। पलनवा : मुहर्रम के अवसर पर जैतापूर पंचायत के बलजती स्थान पर मेला का आयोजन किया गया । इस दौरान सिसवनिया, गाद बहुवरी, बबुइया, सकरार, हसनपुर,पखनहिया , बस्ती सहित कई अन्य गांवों से ताजिया जुलूस लेकर भारी संख्या में लोग मेला स्थल पर पहुंचे । इस मेला में हिन्दू -मुस्लिम आपसी सौहार्द देखने को मिला, दोनों समुदाय के लोगों ने एक साथ कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए, जिसका सैकड़ो लोगों ने भरपूर आनंद उठाया । क्षेत्र के रामप्रकाश यादव, अफरोज खान , प्रदीप प्रसाद, मनु गिरी, बृजकिशोर यादव , सौरंजन यादव ने बताया कि इस मेले का इंतजार लोगों को सालों भर रहता है । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पलनवा थानाध्यक्ष रमन कुमार सदल सक्रिय रहे । आदापुर : इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन के शहादत को लेकर मनाये जाने वाले पर्व मुहर्रम के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के अनेक स्थानों से ताजिया का जुलूस निकला। बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के लतियाही, पकही, आंध्रा, मझरिया, विशुनपुरवा, सिरिसिया कला, भकुरहिया, बरवा, मूर्तिया ठकुराई टोला, औरैया, जमुनभार व इनरवा से तजया जूलूस निकल कर निर्धारित स्थल पर करतब दिखलाते पहुंचा इस अवसर पर दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी बिजय शंकर ¨सह, आकाश कुमार, रूपेश कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मुन्ना गुप्ता, राजेश रंजन, रविशंकर कुमार व एएसआई रामदत्त प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। रामगढ़वा : मुस्लिम धर्मावलम्बियों का प्रमुख पर्व मुहर्रम पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया । इस दौरान मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाल कर आमोदेई अधकपरिया, बेला, पनटोका उंचीभटिया सहित विभिन्न कर्बला पर गया । वहीं इस दौरान बीडीओ राकेश कुमार ¨सह, सीओ उमेश कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिस व सैफ के जवान ताजिया जुलूस के साथ थे । मुहर्रम में रेजाउर्रहमान, प्यारे मियां, बब्लू मियां, मेराज आलम सहित अन्य लोगों ने अपना-अपना करतब दिखाया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.