Move to Jagran APP

सरकारी नौकरी से ही युवाओं का जीवन होगा सुरक्षित : तेजस्वी

मोतिहारी। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दस नवम्बर को नीतीश सर

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 12:29 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 12:29 AM (IST)
सरकारी नौकरी से ही युवाओं का जीवन होगा सुरक्षित : तेजस्वी
सरकारी नौकरी से ही युवाओं का जीवन होगा सुरक्षित : तेजस्वी

मोतिहारी। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दस नवम्बर को नीतीश सरकार की विदाई का दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में पहली कलम से दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सबसे पहले तो विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े साढ़े चार लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। सरकारी नौकरी मिलेगी तभी आपका जीवन सुरक्षित होगा। हम आपकी जिदगी को सुरक्षित एवं खुशहाल बनाने की दिशा में काम करेंगे। वे हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के गायघाट, केसरिया कल्याणपुर व मधुबन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि नौकरी के लिए युवाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रतियोगिता परीक्षा देने जाने के लिए परीक्षार्थियों को ट्रेनों की सुविधा भी निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सम्मान मिलेगा। उन्हें समान काम का समान वेतन मिलेगा। मानदेय पर काम करने वाली सेविका और जीविका दीदी सबका मानदेय दोगुना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक पेंशन की राशि को चार सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये की जाएगी। किसानों को कृषि ऋण के बोझ से मुक्ति मिलेगी। केसीसी लोन माफ किया जाएगा। किसानों को खुशहाल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में युवाओ, किसानों व गरीबो को सिर्फ ठगने का कार्य किया है। नीतीश सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है। किसानों को कर्ज के बोझ से दबा दिया गया है। नीतीश कुमार अब ऊर्जाविहीन हो चुके हैं। विकास के नाम पर बात न कर अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा नीतीश कुमार बोल रहे हैं कि अपने पिता से पूछो कि कितना काम हुआ था। उन्होंने बताया कि मेरे पिता के कार्यकाल में बिहार में तीन रेल कारखाने, सात विश्वविद्यालय खुला। गरीब रथ चलवाया, बिना भाड़ा बढ़ाये रेल का विकास किया। आप ने 15 साल में सृजन घोटाला, बांध लूट के अलावा क्या-क्या किया। बिहार में न तो स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक है और न शिक्षा व्यवस्था। नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार के चूहे भी ट्रेंड हो चुके हैं। थाने से जब्त शराब पी रहे हैं। हरसिद्धि में सभा की अध्यक्षता हरसिद्धि प्रखंड अध्यक्ष मोहन सहनी व संचालन प्रधान महासचिव एनामुल हक ने किया। सभा को राजद नेता विनोद कुमार श्रीवास्तव, केसरिया के पूर्व विधायक बबलू देव, कांग्रेस नेता एजाज अहमद, इं एहतेशाम अहमद, शाहिद अख्तर, डॉ. शबनम आसिस, जावेद अहमद, शंभू गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, अरविद कुमार सिंह, विजय ठाकुर, वाजुल हक, कन्हैया पाल, जेपी यादव, राजदेव यादव, चंद्रशेखर गुप्ता, अवनीश कुमार, ध्रुव यादव, अनिल तिवारी अधिवक्ता, शिवम शाह, राजकुमार कुशवाहा, रेयाजूल हक मुन्ना, रविद्र कुशवाहा, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, मंटू सिंह, अरूण सिंह आदि ने संबोधित किया। डुमरियाघाट में सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने किया। मौके पर सुमित्रा यादव, जंगबहादुर यादव, शिवहर लोकसभा राजद प्रत्याशी फैसल अली, राजद महासचिव अवधेश यादव, अभय यादव, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सहनी, केसरिया प्रखंड अध्यक्ष बदरुल हक, पवन यादव, अरविद कुमार यादव, शंभू यादव, शैलेश यादव, जिला संगठन सचिव प्रफुल कुंवर, राजेंद्र सिंह, इरफान खान, नेजाम खान, भाकपा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल समेत अन्य मौजूद थे। कल्याणपुर में अध्यक्षता योगेंद्र महतो व संचालन असरार आलम ने किया। मौके पर विनोद कुमार श्रीवास्तव, हरसिद्धि विधायक राजेंद्र कुमार राम, रामवचन तिवारी, कांग्रेस नेता अरुण यादव, रवींद्र प्रसाद सिंह, रामलाल प्रसाद, केदार प्रसाद यादव, राजेंद्र यादव, अशोक यादव, मुस्तफा खान, नूरूल होदा अंसारी, अरूण कुशवाहा, जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

मधुबन, संस : भगवान सिंह महाविद्यालय में महागठबंधन की आयोजित चुनावी जनसभा को नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार किसान, मजदूर, गरीब, पिछडा, अतिपिछडा, दलित, महादलित सभी को ठगने का काम किया है। अध्यक्षता राकेश पासवान व संचालन मुखिया कमलेश चौधरी ने किया। मौके पर श्रीभगवान साह, पूर्व मुखिया जयराम प्रसाद, मनोज चौधरी, आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, फेनहारा प्रखंड प्रमुख कमलेश कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, मंजर इमाम, संजय निराला, मो. कासिम, मुकेश यादव, ललन यादव, सुशील यादव, खनफ खान, शंभू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.