लक्ष्मी को जीवन पाने दो, घर आंगन गमकाने दो

मोतिहारी । राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर पं. उगम पाण्डेय महाविद्यालय की प्राध्यापिका व विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी प्रो. पुतुल सिन्हा ने कहा कि बेटियां सौभाग्य है और बेटियां भविष्य है।