Move to Jagran APP

जिदगी एक फैसला और समझौता भी है : शिव खेड़ा

मोतिहारी के जिला स्कूल मैदान में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने विचारों का रखते हुए ख्याति प्राप्त लेखक विचारक एवं प्रेरक शिव खेड़ा ने कहा कि जिदगी एक फैसला है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 12:52 AM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 12:52 AM (IST)
जिदगी एक फैसला और समझौता भी है : शिव खेड़ा
जिदगी एक फैसला और समझौता भी है : शिव खेड़ा

मोतिहारी । मोतिहारी के जिला स्कूल मैदान में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने विचारों का रखते हुए ख्याति प्राप्त लेखक, विचारक एवं प्रेरक शिव खेड़ा ने कहा कि जिदगी एक फैसला है। इसके साथ ही एक समझौता भी है। परमात्मा ने जो कुछ हमें दिया है उसे सौगात समझकर स्वीकार करने की शक्ति हममें होनी चाहिए। इंसान का कद उसकी ऊंचाई देखकर नहीं नापी जा सकती। कई बार हमने देखा है कि दूर से बड़ा नजर आने वाला व्यक्ति बेहद छोटा होता है। इसी प्रकार छोटा दिखने वाला महान हो सकता है, काफी बड़ा होता है। इंसान का कद गर्दन के नीचे से नहीं बल्कि उसके उपर से नापी जानी चाहिए। इस क्रम में उन्होंने समसामयिक विषयों की चर्चा करते हुए देश में हो रहे चुनाव को एक इम्तहान बताया। एक हमें एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करना है, अच्छी सरकारी चुननी है। कहा- अगर आप मेरी बात करें तो मैं उसके साथ खड़ा नहीं हो सकता जो अफजल मैं शर्मिंदा हूं, तेरे कातिल जिदा हैं और भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं। मैं उसके साथ ही खड़ा रहूंगा जो भारत माता की जय कहता हो, वंदे मातरम का नारा देता हो। बेशक मैं इसके लिए बीजेपी को पसंद करता हूं। देश विरोधी नारा लगाने वाले गद्दार हैं, उन्हें देश निकाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जातिवाद एवं अंधविश्वास ने हमें हजार वर्ष की गुलामी दी है। फिर भी हमने इतिहास से सबक नहीं लिया। आज दुनिया आगे जा रही है और हम पीछे जा रहे हैं। आज जातिवाद को छोड़िए हम गोत्रवाद में भी उलझ रहे हैं। हमें इससे उबरना होगा। रोटरी क्लब मोतिहारी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह रोटेरियन राणा रणधीर सिंह ने कहा कि मैं विगत 15 वर्षों से इनके संपर्क में हूं। इनकी बातों से हमें प्रेरणा मिलती है। काफी कुछ मैंने इनसे सीखा है। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब मोतिहारी, लेक टाउन मोतिहारी, लायंस क्लब मोतिहारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी, हर्ट टू हर्ट मोतिहारी, रोटरी क्लब चकिया, नीमा, बीडी व‌र्ल्ड स्कूल मोतिहारी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शिव खेड़ा को पुष्पगुच्छ, शॉल, मोमेंटों आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब मोतिहारी के प्रतिनिधि विभूति नारायण सिंह ने किया। मोटीवेशनल गुरु, चितक एवं प्रख्यात लेखक शिव खेडा ने बुधवार को मधुबन सेंट्रल स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कहा- जातिवाद तथा अंधविश्वास राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ा बाधक है। यह सत्य से मनुष्य को भटकाता है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए सच्चाई ,अच्छाई और हौसला का होना आवश्यक है।कायर व्यक्ति सच्चाई नहीं निभा सकता और डरपोक व्यक्ति साथ नहीं दे सकता। देश महान नारों से नहीं बल्कि नागरिकों द्वारा किए अच्छे कार्यों से चलता है। इस अवसर पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि श्री खेड़ा के क्रांतिकारी विचारों से युवाओं को लाभ मिल रहा हैं। बिहार जागृति संकल्प के संस्थापक अध्यक्ष रणवीर सिंह एवं युवा कल्याण मोर्चा के संस्थापक रंजीत सिंह ने भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी से संबंधित मोमेंटो भेंट किया। इस क्रम में जयराम प्रसाद, बागेश्वरी कुमार, नगनारायण राम आदि ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। सभा का संचालन प्रो. वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में शिवहर सांसद रमा देवी, नगीना सिंह, बागेश्वरी नंदन सिंह, मधुबन सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य क्यूडी अंसारी, प्रो. राजू सिंह, दीनानाथ प्रसाद, किशोरी बैठा, सुमन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.