Move to Jagran APP

भारत-नेपाल सीमा पर कराई जाएगी संयुक्त गश्त

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में जिला मुख्यालय स्थित राधाकृष्णन भवन में नेपाल के चार जिलों के चार-चार अधिकारी के अलावा सीमावर्ती जिले के डीएम व एसपी की संयुक्त बैठक हुई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 Jan 2019 07:38 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jan 2019 07:38 PM (IST)
भारत-नेपाल सीमा पर कराई जाएगी संयुक्त गश्त
भारत-नेपाल सीमा पर कराई जाएगी संयुक्त गश्त

मोतिहारी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में जिला मुख्यालय स्थित राधाकृष्णन भवन में नेपाल के चार जिलों के चार-चार अधिकारी के अलावा सीमावर्ती जिले के डीएम व एसपी की संयुक्त बैठक हुई। जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि दोनों देशों के साथ कई मुद्दों पर आपसी सहमति बनी है। लंबी व खुली सीमा होने के कारण अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त लगाने के साथ संयुक्त रूप से गश्त लगाने पर आपसी सहमति बनी। कहा गया कि दोनों के सहयोग से ही सीमा क्षेत्र में शांति व सुरक्षा कायम हो सकती है। बिहार में शराबबंदी है, जबकि नेपाल में ऐसा नहीं है। इस स्थिति में शराब भारतीय सीमा के अंदर नहीं आए इस दिशा में डबल चे¨कग की जरूरत होगी। नेपाल की पुलिस अगर अपने क्षेत्रों में इसे सीमा पार कराने वालों पर रोक लगाए व इधर भी गश्त की जाए तो काफी हद तक शराब की तस्करी पर काबू पाया जा सकता है। बताया गया कि भारतीय सीमा में अपराध कर नेपाल में बदमाश जाकर शरण लेते हैं। इस प्रकार के बदमाशों को पकड़ने को लेकर भी दोनों देशों के बीच सहमति बनी। उन्हें बदमाशों की सूची भी दी गई। अवैध तरीके से शस्त्र का कारोबार करने, मानव तस्करी, नशीले समान की तस्करी करने पर रोक लगाने समेत कई मुद्दों पर दोनों देशों के अधिकारियों की सहमति बनी। बैठक में डीएम रमण कुमार, डीएम पश्चिमी चंपारण नीलेश रामचंद्र देवरे, डीएम गोपालगंज अनिमेष कुमार पाराशर, एसपी पूर्वी चंपारण उपेन्द्र कुमार शर्मा, एसपी बेतिया जयंत कांत ¨सह, एसपी बगहा अर¨वद गुप्ता, दयानंद एसएसबी, 71 वी बटालियन,सीतामढ़ी शैलेश कुमार ¨सह, डिप्टी कमांडेंट, 44 वीं बटालियन उपस्थित थे। नेपाल प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व क्रमश: सीडीओ रौतहट लोकनाथ पौड़ियाल, कृष्णा प्रसाद घिमिरे, बारा,नेपाल सीडीओ चितवन जितेंद्र बस्नेत, नारायण प्रसाद भट्ट हारा, पर्सा, दीपक रजनेपा, सीडीअआ नवलपरासी इस्ट, सीडीओ देवेंद्र लीमा छेनी, नवलपरासी इस्ट, नेपाल,पुलिस अधीक्षक,रौतहट केदार ढकल, पुलिस अधीक्षक कृष्णा ढकल, सशस्त्र पुलिस बल,रौतहट, डिप्टी इंवेस्टीगेशन अधिकारी अभय ¨सह,पुलिस अधीक्षक बारा सनुराम भट्टराई, शरद नेपुने, पुलिस उपाधीक्षक,सशस्त्र पुलिस बल, सुशील ¨सह रथिर, पुलिस अधीक्षक,चितवन, दिनेश कुमार बस्नेत समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। नेपाल पुलिस को सौंपी गई एक दर्जन बदमाशों की सूची

loksabha election banner

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने एक दर्जन बदमाशों की सूची नेपाल को सौंपी है। राधाकृष्णन भवन में दोनों देश के अधिकारियों की संपन्न हुई बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराध को रोकने को लेकर आपसी सहमति बनी है। इस कड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर लगातार हो रही शराब की तस्करी पर लगाम कसने की बात कही गई। श्री शर्मा ने कहा कि शराब बंदी के बाद बिहार में यह पहला चुनाव है, जिसपर प्रशासन की नजर है। वहीं जगह-जगह चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे जिसपर लगातार नजर रखी जाएगी। वहीं चुनाव को लेकर फ्लाइंग एस्क्वायड टीम का भी गठन किया गया है, जो जगह-जगह छापेमारी करेगी। एसपी ने बताया है कि जिन बदमाशों की सूची नेपाल को सौंपी गई है उसमें सुमन सौरभ, अनिल व्याहुत, पप्पू गिरि, सौरभ उर्फ छोटू, अवधेश साह आदि के नाम शामिल हैं। जिनके नेपाल में छुपे होने की आशंका है। चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्षों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। लगातार उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर 107, 110 व 116 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वही सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए रूट चार्ट भी तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी होने पर ससमय पहुंचा जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.