Move to Jagran APP

देश की एकता और अखंडता के महानायक थे लौह पुरुष सरदार पटेल

भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती पर बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Nov 2018 03:00 AM (IST)Updated: Thu, 01 Nov 2018 03:00 AM (IST)
देश की एकता और अखंडता के महानायक थे लौह पुरुष सरदार पटेल
देश की एकता और अखंडता के महानायक थे लौह पुरुष सरदार पटेल

मोतिहारी। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती पर बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सांगठनिक जिला रक्सौल के भाजयुमो द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। इस दौरान पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल के साथ-साथ शहर के युवाओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए शहर मुख्य पथ स्थित हाई स्कूल से दौड़ लगाई। इसके बाद सभी लोग पोस्ट आफिस चौराहे पहुंचे। जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।

loksabha election banner

डॉ. जायसवाल ने कहा कि देश को आजादी दिलाने व इसकी एकता व अखंडता को बनाए रखने में योगदान करने वाले हस्तियों को कांग्रेस की सरकार ने इतिहास से गायब करने का काम किया था। जिसे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सरकार ने लोगों के बीच लाया है। इसी का एक ज्वलंत उदाहरण है महानायक सरदार पटेल की प्रतिमा की नींव जिसे देख भावी पीढ़ी गौरवान्वित महसूस करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मनीष दुबे ने किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर ¨सह, प्रो. अनिल कुमार सिन्हा, जदयू नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला प्रवक्ता गुड्डू ¨सह, क्षेत्रीय पदाधिकारी ई. जीतेन्द्र कुमार, इनामुल हक, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय भगत, महामंत्री प्रदीप सर्राफ, अशोक कुमार पाण्डेय, ई. प्रवीर रंजन, शमसुद्दीन आलम आदि ने संबोधित किया। नगर के विभिन्न स्थानों पर पुरूष एवं महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम में शामिल लोगों का स्वागत किया । समारोह में भरत प्रसाद गुप्ता ,अखिलेश गुप्ता, वरुण ¨सह, शैलेंद्र यादव, मदन प्रसाद, लालबाबू ¨सह, ¨पटू गिरि, विजय कुशवाहा, मनोज शर्मा, उदय कुमार ¨सह, राम शर्मा, प्रभात बरनवाल, सुरेश चौहान ,अंकुर चौधरी, अशोक सोनी, जितेन्द्र ¨सह, श्याम शर्मा, बच्चा प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, संजीव सागर, शंभू प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद , प्रेम कुशवाहा , संजय कुमार , अनीष कुशवाहा, मनीष कुमार, विवेक कुशवाहा, प्रशांत तिवारी, राजू कुमार, सुनील कुमार, विजय शाह, राकेश वर्मा आदि हजारों युवा शामिल थे । दौड़ के दौरान पटेल ¨जदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के नारा लगते रहे। इधर शहर के जदयू कार्यालय में नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती मनाई गई।

मौके पर जिला महासचिव डॉ. सौरव राव, जिला सचिव अजय पटेल, युवा जिला महासचिव सह रक्सौल प्रखंड प्रभारी इंद्रजीत पटेल, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला महासचिव चितरंजन शर्मा, नगर सचिव दुर्गेश कुमार, सूरज गुप्ता, आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश शर्मा, मनीष कुमार, सोनू ¨सह, विक्की साह आदि उपस्थित थे। इधर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कर्मियों में देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। मौके पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार मल्ल, बीडीओ कुमार प्रशांत सहित कर्मी मौजूद थे। आदापुर : प्रखंड क्षेत्र के कटकेनवा चौक पर अखंड भारत के निर्माता प्रथम गृहमंत्री सह उप प्रधानमंत्री की जयंती पर जदयू जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, नेपाल पर्सा जिला के विधायक रमेश पटेल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद, वीरेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ शिक्षाविद गगनदेव पटेल ने पुष्पांजिल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को दीपक पटेल, बृजबिहारी पटेल, दरपा थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, नकरदेई राजेश रंजन, पूर्व मुखिया सुरेंद्र चौधरी, प्रकाश चौधरी, सुरेंद्र पटेल, संजय ¨सह, रामशब्द ¨सह आदि लोगों ने संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.