Move to Jagran APP

नम आंखों से याद किए गए हुसैन, निकला जुलूस

मोतिहारी। केसरिया के विभिन्न गांवों से मुहर्रम के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया। रंग बिरंगे तजेया मनमोहक और आकर्षक दिख रहा था।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 11:34 PM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 06:37 AM (IST)
नम आंखों से याद किए गए हुसैन, निकला जुलूस
नम आंखों से याद किए गए हुसैन, निकला जुलूस

मोतिहारी। केसरिया के विभिन्न गांवों से मुहर्रम के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया। रंग बिरंगे तजेया मनमोहक और आकर्षक दिख रहा था। वही लोग या हुसैन के नारों को साथ लोग अपने हाथों में लिए प्रारंपरिक हथियारों के साथ लठ बाजी एवं तलवार बाजी का करतब दिखा रहे थे। क्षेत्र के बथना, केसरिया हैरदिया, कमेटी अखाड़ा नम्बर 1 आदि जगहों से जुलूस निकलकर पीतांबर चौक से प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार होते हुए कर्बला पहुंचे। बैरिया, कुंडवा, लालाछपरा, गोछि कुशहर, ताजपुर पटखौलिया समेत कई गांवों से लोग जुलूस के साथ चल रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष अमित कुमार, अंचलाधिकारी रंजन कुमार, बीडीओ आभा देवी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रिकू पाठक, वशील अहमद खान, मुखिया संघ के अध्यक्ष बच्चूलाल यादव, देवलाल यादव, पैक्स अध्यक्ष विशुराज सिंह, पार्षद रौशन कुमार, नेजाम खान, राजेन्द्र सिंह, मनोज पासवान आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

-------

सुगौली : प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिमों का पवित्र पर्व मोहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। सुगौली, सुगांव, श्रीपुर बाजार, श्रीपुर वसंतपुर, भरगांवा, छपरा बहास, बगही, पंजिअरवा, नकरदेई, मनसिघा, लक्ष्मीपुर, बेलवतिया, निमुई, फुलवरिया में ताजिया के साथ जुलूस निकाला। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ ज्ञान प्रकाश शेरफीन, पुलिस निरीक्षक किशोर कुमार, थानाध्यक्ष रोहित कुमार, एसआई ज्वाला सिंह, एएसआई पंकज कुमार, हेमंत कुमार, मंटू कुमार राय व पुलिस बल के जवान सजग दिखे।

-----------

कल्याणपुर : कल्याणपुर मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों से मुहर्रम का ताजिया जुलूस मंगलवार को निकाला गया। इसमें महमदी में कल्याणपुर मुख्यालय अलौला, मंगलापुर, बाकरपुर, बड़हरवा, पकड़ी दीक्षित, गरीबा, सिसवा सोव, नरदरवा, मेदन सिरसिया, शंभूचक, सेमरा, शंभूचक भटवलिया, फुलवरिया समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

डुमरियाघाट, संस : थाना क्षेत्र के हुसैनी धवनी कर्बला पर मंगलवार को मुहर्रम पर्व लेकर भव्य मेला का आयोजन किया गया। जुलूस के दौरान लोगों ने पारंपरिक हथियार लाठी, फरसा, भाला, तलवार आदि तजेया के साथ नारे लगाते हुए धवनी स्थित कर्बला के पास पहुंचे। इस मेले में सेम्भुआपुर, हुसैनी, रामपुर खजुरिया, खिजीरपूरा, सिसवा आदि जगहों से तजेया लाया गया था। थाना प्रभारी रमण कुमार पुलिस बल के साथ शांति व सुरक्षा के लिए तत्पर दिखे। मौके पर कुर्बान अली, असगर अली, म. निजामुदीन, शमशुल होदा, मनउर अंसारी, जियाउल हक समेत अन्य मौजूद थे।

------------

कोटवा, संस : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। साथ ही तजिया और निशान के साथ जुलूस निकाला गया। गढ़वा खजुरिया, पोखरा शेखटोली, राजापुर, कल्याणपुर वृत,कोटवा, हशनपुर, गैरा, बनबीरवा, मच्छरगवा,आदि क्षेत्रो से आकर्षक रूप से तैयार किए गए तजिया के साथ लोग विभिन्न जगहों से पहुंचे। मधुबन : आपसी सौहार्द व भाईचारा के बीच मधुबन प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मुहर्रम मनाया गया। इस अवसर पर मधुबन,खैरवा,रानीपुर,जोगौलिया,गुलाब खां,जितौरा,बंजरिया आदि जगहों पर तजिया का मिलान कराया गया। मेहसी : सांम्प्रदायिक शौहार्द का प्रतीक है मेहसी का तजेया। यहां हिन्दू वर्ग के लोग तजेया उठाकर अमन चैन व भाईचारे का मिशाल बनते हैं। विभिन्न गांवों से निकली तजेया जुलूस मेहसी के चौक बाजार, गंज चौक, मिर्जाहलीम साह का मजार होते हुए मिलान स्थल मिर्जापुर करबलाह पहुंची। अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी, सीओ रवि शंकर व थानाध्यक्ष मेहसी के संयुक्त नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बंजरिया : प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को मुहर्रम को लेकर ताजिया निकाली गई। ताजिया अजगरी चूडीहरवा टोला, महजिदवा टोला, अमवा टोला, सिसवा, मोखलिसपुर, गोबरी, जटवा, जनेरवा सहित कुल 18 जगहों पर मनाया गया। पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जगह-जगह पर दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान लगाएं गए थे।बीडीओ किरण कुमारी, सीओ मणिकुमार वर्मा, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, एसआई मो. शोएब, शंभू कुमार यादव, लालबाबू राय, अजय कुमार, अजय राम, कमलेश पासवान सहित पुरुष पुलिस बल शामिल थे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.