Move to Jagran APP

Honor Killing : प्यार करने की अपनों ने ही दी सजा, हत्या कर दफनाया

अॉनर किलिंग का मामला, घरवालों ने अपनी लाडली की हत्या कर दी और शव को दफना दिया।उसका कुसूर बस इतना था कि वह किसी से प्यार करती थी। घरवालों की इच्छा के विपरीत जाने पर जब बेटी का प्यार रास नहीं आया तो उसकी हत्या कर लाश को दफना दिया।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 11 Feb 2016 09:09 AM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2016 10:47 PM (IST)
Honor Killing :  प्यार करने की अपनों ने ही दी सजा, हत्या कर दफनाया

पूर्वी चंपारण। अॉनर किलिंग का मामला जिसमें घरवालों ने अपनी लाडली की हत्या कर दी और शव को दफना दिया।उसका कुसूर बस इतना था कि वह किसी से प्यार करती थी। घरवालों की इच्छा के विपरीत जाने पर जब बेटी का प्यार रास नहीं आया तो उसकी हत्या कर लाश को आनन-फानन में दफना दिया गया।

loksabha election banner

इस मामले में पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो अपना अपराध छुपाने के लिए रेप व मर्डर की झूठी कहानी गढ़ी गई। इस मामले में तीन लोगों को फंसाने की पूरी योजना तैयार कर ली गई थी, मगर जब पुलिस ने अपने ढंग से इसकी जांच की तो सारा मामला आइने की तरफ साफ होता नजर आया।

दरअसल हत्या युवती के परिजनों ने ही कर दी थी, ताकि उसके प्यार की कहानी खामोशी के साथ दफन हो जाए, मगर उनका मकसद सफल नहीं हो सका। अब पुलिस ने उनपर शिकंजा कस दिया है।

मामला पलनवा थाना के गाद बहुअरी गांव का है। पहले यह खबर फैली कि सोमवार की संध्या शौच करने गई युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस के लिए सबसे बड़े खटके की बात यह थी कि अगर युवती के साथ जब इस तरह का हादसा हुआ तो परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए शव को दफना क्यों दिया?

इस थ्योरी के साथ पुलिस ने आगे बढ़ते हुए मंगलवार को शव को कब्र से निकाला। इस मौके पर दंडाधिकारी भी मौजूद थे। शव को निकाले जाने के बाद परिजन सामने आए। अबरे आलम उर्फ चाई सहित चार लोगों पर दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया, मगर इस मामले में पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि युवती की हत्या परिजनों ने ही की है।

शव के साथ सड़क जाम

शव बुधवार को जब पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचा तो बिहार नवयुवक सेना व हिंदुस्तान संरक्षा दल के नौजवानों व छात्रों ने सदर अस्पताल के पास सड़क जाम कर हंगामा किया। आंदोलन कारी हत्यारों की गिरफ्तारी व फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे।

सूचना मिलने पर नगर इंसपेक्टर अजय कुमार, भरत राय व पुलिस कैम्प प्रभारी मेहीलाल यादव ने घटनास्थल पहुंच कर सड़क जाम समाप्त कराया। अब पुलिस इन पर भी गाज गिराने की तैयारी में है, इन पर भी अब एफआइआर दर्ज होगी।

कहा डीएसपी ने-

युवती का गांव के ही युवक से संबंध था। जिसको लेकर परिजनों ने हत्या कर शव को दफना दिया था। पुलिस ने शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सड़क जाम करने वालों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। दोषी बख्शे नहीं जाएंगे, चाहे वे परिजन ही क्यों न हों।

-जीतेंद्र राणा, एसपी, मोतिहारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.