Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran News: पताही के गोलगाछी पोखर में डूबा युवक, गांव में मचा कोहराम

    By Aditya Kumar Singh Edited By: Ajit kumar
    Updated: Wed, 12 Nov 2025 07:47 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल में एक युवक, कुंदन कुमार, गोल गाछी पोखर में डूब गया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। कुंदन सुबह घर से निकला था और पोखर के पास देखा गया था। आशंका है कि नहाने के दौरान वह गहराई में चला गया। पुलिस और एसडीआरएफ टीम उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    Hero Image

    युवक के डूबने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लोग। जागरण

    संवाद सहयोगी, पकड़ीदयाल (पूर्वी चंपारण)। पकड़ीदयाल थानाक्षेत्र के बड़कागांव पंचायत के ठिकहां बनकट बालू टोला में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव के विजय दास के 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार, गोल गाछी पोखर में डूब गए।

    युवक के डूबने की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। पोखर के किनारे चीख-पुकार और आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

    स्थानीय लोगों के अनुसार, कुंदन सुबह घर से निकला था और दोपहर के समय गोल गाछी पोखर के पास देखा गया। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि वह संभवतः नहाने या किसी काम से पोखर के किनारे गया था।

    इसी दौरान वह गहराई में चला गया और डूब गया। किसी ने उसे पानी में गिरते नहीं देखा, जिससे घटना की सटीक वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता विजय दास और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के सदस्य और ग्रामीण बार-बार पोखर किनारे पहुंचकर बेटे की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। कई ग्रामीणों ने खुद से खोजबीन शुरू की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली।

    सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। टीम के पहुंचते ही पोखर में युवक की तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।

    थानाध्यक्ष ने कहा कि हादसे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि खोज अभियान के दौरान भीड़ न लगाएं ताकि बचाव कार्य में बाधा न पहुंचे।
    शाम तक एसडीआरएफ की टीम ने पोखर में कई बार गोताखोरी की, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल सका था। पुलिस और ग्रामीण मौके पर डटे हुए हैं।