Move to Jagran APP

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी समेत जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने ली वैक्सीन

जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जारी वैक्सीनेशन कार्य अब गति पकड़ने लगा है। गुरुवार को टीकाकरण दर में उछाल देखा गया। जिले में निर्धारित दस सत्र स्थलों पर लक्ष्य के विरूद्ध कुल 99.3 फीसद टीकाकरण हुआ।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 12:40 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 12:40 AM (IST)
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी समेत जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने ली वैक्सीन
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी समेत जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों ने ली वैक्सीन

मोतिहारी । जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जारी वैक्सीनेशन कार्य अब गति पकड़ने लगा है। गुरुवार को टीकाकरण दर में उछाल देखा गया। जिले में निर्धारित दस सत्र स्थलों पर लक्ष्य के विरूद्ध कुल 99.3 फीसद टीकाकरण हुआ। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि एक हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय था। इसके विरूद्ध 993 हेल्थ वर्करों ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया। स्वयं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शर्मा ने रक्सौल स्थित सेशन साइट पर टीका लगवाया। वहीं, सदर अस्पताल के सत्र स्थल पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अमित अचल, जिला लेखा पदाधिकारी आशुतोष कुमार चौधरी, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, सदर अस्पताल प्रबंधक विजयचंद्र झा, लैब असिस्टेंट राजेश कुमार पांडेय आदि ने वैक्सीन का पहला डोज लिया। इससे पूर्व मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आरके वर्मा टीका ले चुके हैं। टीका लेने वाले इन अधिकारियों ने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। वैक्सीन पूरी तरह सरक्षित एवं प्रभावी है। टीकाकरण दर में वृद्धि के बारे में डीआइओ डॉ. शर्मा ने बताया कि व्यवस्था में अब एक बदलाव हुई है। अब मोबाइल पर संदेश आने की प्रतीक्षा नहीं करनी है। जिन हेल्थ वर्करों का नाम पोर्टल में दर्ज है वे टीकाकरण वाले किसी भी दिन वैक्सीन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में मामले में उनके नाम व मोबाइल नंबर को लेकर थोड़ी-सी परेशानी हो रही है। उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है। अब तक चार दिनों के टीकाकरण में निर्धारित 4100 लक्ष्य के विरूद्ध 2707 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। अर्थात इन चार दिनों में 66 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। यहां बता दें कि पूर्वी चंपारण में सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया का कोविशील्ड वैक्सीन दिया जा रहा है।

loksabha election banner

---------- अरेराज में कोविड वैक्सीनेशन कार्य का लिया जायजा अरेराज, संस : अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में संचालित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का विभागीय अधिकारियों ने जायजा जिला। इसी कड़ी में गुरुवार को डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ एसएम त्रिपाठी ने टीकाकरण कार्य की प्रगति को देखा। व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी लाभार्थियों को कॉल कर पुन: सूचना देने को कहा। वहीं, अरेराज सीडीपीओ ऑफिस में सभी सेविकाओं को कोविड कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यशाला में डॉ. शीतल नरुला एवं डब्ल्यूएचओ के नरोतम कुमार ने सभी सेविका-सहायिकाओं को टीका लेने के लिए आमंत्रित किया। कोविड वैक्सीनेशन के कार्यों का अवलोकन करने आए आइसीडीएस डीपीओ शशिकांत पासवान, जिला संयोजिका अमृता रंजन श्रीवास्तव एवं सीडीपीओ रणजीत कुमार के द्वारा भी आवश्यक जानकारी दी गई। डब्ल्यूएचओ के नरोतम कुमार ने बताया कि आज सभी सेविकाओं का टीकाकरण होना था, जिसमें सीडीपीओ एवं एलएस ने भी सराहनीय प्रयास किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.