Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना ने ली मोतिहारी नगर थाना की महिला दारोगा की जान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2020 12:53 AM (IST)

    मोतिहारी । मोतिहारी नगर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना ने ली मोतिहारी नगर थाना की महिला दारोगा की जान

    मोतिहारी । मोतिहारी नगर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शनिवार की रात उन्होंने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वे कोरोना संक्रमित थीं। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पिछले तीन दिनों से पटना में उनका इलाज हो रहा था। वे मूल रूप से जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव की रहनेवाली थीं। 1987 बैच की सिपाही से प्रोन्नति पाकर दारोगा बनी थीं। जनवरी 2019 में मोतिहारी नगर थाने में उनकी पदस्थापना हुई थी। अभी पांच वर्ष उनकी नौकरी शेष थी। विगत 14 अगस्त को वे बीमार हुई थीं। उन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस क्रम में 17 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार पटना में भी किया गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। अपनी मां की तबियत खराब होने की सूचना पर पुत्र गौरव कुमार व शुभम कुमार सहित उनका परिवार मोतिहारी आ चुका था। उनके निधन पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सहित कई पुलिस अधिकारियो ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें